![CAA Debate: शिवसेना नेता संजय राउत का सरकार पर वार, कहा- हम देखना चाहते हैं कि किसको नागरिकता दी जाएगी और उनके नौकरी, मकान, रोटी का प्रबंध कैसे होगा CAA Debate: शिवसेना नेता संजय राउत का सरकार पर वार, कहा- हम देखना चाहते हैं कि किसको नागरिकता दी जाएगी और उनके नौकरी, मकान, रोटी का प्रबंध कैसे होगा](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/11/Sanjay-Raut-3-380x214.jpg)
Shiv Sena on CAA: देश में इस समय नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर बवाल मचा हुआ है. दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में इसको लेकर प्रदर्शन चल रहे है. अब इस बहस में शिवसेना भी कूद गई है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने CAA को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राउत ने कहा, "गृह मंत्री ने कहा है CAA नागरिकता देने का कानून है, नागरिकता लेने का कानून नहीं है. हम देखना चाहते हैं कि किसको नागरिकता दी जाती है." बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा था कि महाराष्ट्र में NRC का कानून लागू नहीं होगा.
बहरहाल, मोदी सरकार को आड़े-हाथों लेते हुए संजय राउत ने आगे कहा कि, वे देखना चाहते हैं कि सरकार जिन्हें नागरिकता देना चाहती है उन्हें रोटी, नौकरी और मकान कैसे देगी. अभी तो इस कानून की शुरुआत नहीं हुई है, अभी तो सिर्फ शाहीन बाग ही चल रहा है."
शिवसेना नेता, संजय राउत: गृह मंत्री ने कहा है CAA नागरिकता देने का कानून है, नागरिकता लेने का कानून नहीं है। हम देखना चाहते हैं कि किसको नागरिकता दी जाती है। उनको नौकरी, मकान, रोटी कैसे दिया जाता है। अभी तो इस कानून की शुरुआत नहीं हुई है, अभी तो सिर्फ शाहीन बाग ही चल रहा है। pic.twitter.com/1nTgsazEs3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2020
ज्ञात हो कि पिछले कई सालों से शिवसेना, बीजेपी को लेकर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव दोनों ने साथ मिलकर लड़ा था मगर चुनावों के बाद शिवसेना ने कांग्रेस-एनसीपी से हाथ मिलकर सरकार बनाई. लोकसभा में शिवसेना ने नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया था. राज्यसभा में पार्टी ने वोटिंग के दौरान वाकआउट किया था.