CAA पर समर्थन जुटाने के लिए बीजेपी बना रही है मेगा-प्लान, दिल्ली चुनावों के बाद खोलेगी अपने पत्ते
पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता 10 फरवरी तक हर बूथ तक पहुंचकर सीएए का सच बताएंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह हरदोई, सहारनपुर, शामली व फिरोजाबाद में सीएए के समर्थन में जनजागरण अभियान का नेतृत्व करते हुए विपक्ष द्वारा फैलाए गये भ्रम एवं झूठ पर करारा प्रहार करेंगे.
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन को लेकर बीजेपी दिल्ली चुनाव बाद फिर से अभियान को तेज धार देने जा रही है. इसकी व्यापक तैयारी की गई है. प्रदेश मंत्री व अभियान सह प्रभारी प्रकाश पाल ने बताया कि सीएए के समर्थन में हर बूथ पर आयोजित हो रहे जन-जागरण अभियान के तहत प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता कम से कम 100 परिवारों में पहुंच कर सीएए के समर्थन में 8866288662 नम्बर पर मिस्डकाल करवाकर जन सहमति प्राप्त कर रहे हैं. इसके अलावा, पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता 10 फरवरी तक हर बूथ तक पहुंचकर सीएए का सच बताएंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह हरदोई, सहारनपुर, शामली व फिरोजाबाद में सीएए के समर्थन में जनजागरण अभियान का नेतृत्व करते हुए विपक्ष द्वारा फैलाए गये भ्रम एवं झूठ पर करारा प्रहार करेंगे.
जिला प्रवासी के तौर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर गोंडा व बहराइच, बीएल वर्मा रामपुर, मुरादाबाद जिला व महानगर, पुरुषोत्तम खण्डेलवाल हापुड़, मेरठ जिला व महानगर, जसवंत सिंह सैनी आगरा जिला व महानगर, नबाव सिंह नागर बदायूं व आंवला, पदमसेन चौधरी हमीरपुर व महोबा, सुधीर हलवासिया फरु खाबाद व कन्नौज, रंजना उपाध्याय बाराबंकी व अयोध्या महानगर, लक्ष्मण आचार्य लखनऊ जिला व महानगर में सीएए के समर्थन में जनजागरण अभियान को गति देंगे.
उन्होंने बताया कि जनता का समर्थन प्राप्त करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता लगातार जनता के बीच जा रहे हैं. वह मोदी सरकार की उपलब्धियां भी बता रहे हैं. इसके अलावा जिला प्रवासी अपने प्रवास के जिलों में जनजागरण अभियान को आगे बढ़ायेंगे.