CAA-NRC Protest: कांग्रेस को बड़ा झटका, विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होगी TMC, BSP और आम आदमी पार्टी
मायावती, अरविंद केजरीवाल, सोनिया गांधी और ममता बनर्जी (Photo Credits-PTI/Facebook)

नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी है. इसके साथ ही कई जगहों से हिंसक घटनाएं भी सामने आयी हैं. इसी के मद्देनजर इन मसलों पर रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस ने समान विचारधारा वाली सभी पार्टियों को सोमवार को एक बैठक के लिए न्योता भेजा है. इसी बीच खबर है कि इस बैठक में मायावती की पार्टी बीएसपी, ममता बनर्जी की टीएमसी और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी शामिल नहीं होगी. बताना चाहते है कि मायावती ने बैठक में शामिल न होने का कारण राजस्थान में कांग्रेस द्वारा बीएसपी विधायक को तोड़ना बताया है. इसी के चलते उनकी पार्टी इस बैठक में शामिल नहीं हो रही है. साथ ही मायावती ने ट्वीट कर कहा कि सीएए और एनआरसी के विरोध में बीएसपी है. इसलिए सरकार से अपील करती है कि वे इसे वापस लें.

वही ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने भी सीएए और एनआरसी का विरोध किया है. हालांकि टीएमसी और आम आदमी पार्टी बैठक में क्यों नहीं शामिल होगी इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है.कांग्रेस की तरफ से यह बैठक दोपहर संसद उपभवन में बुलाई गई है. यह भी पढ़े-CAA और NRC: विरोध प्रदर्शनों पर रणनीति बनाने के लिए 11 जनवरी को कांग्रेस की बैठक, राजनीतिक माहौल का करेंगे आकलन

ANI का ट्वीट-

बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के महाराष्ट्र में नए गठबंधन साझेदार शिवसेना के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है. इससे पहले सीडब्ल्यूसी ने नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को वापस लेने की मांग की है.