By-Elections 2023: लक्षद्वीप लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को उपचुनाव
Election commission (Photo Credit : Twitter)

नयी दिल्ली, 18 जनवरी: निर्वाचन आयोग ने बुधवार को लक्षद्वीप लोकसभा और पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को उपचुनाव कराए जाने की घोषणा की. उसी दिन मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव भी कराए जाएंगे. Assembly Election 2023: त्रिपुरा में 16 फरवरी, मेघालय-नागालैंड में 27 फरवरी को होगी वोटिंग, 2 मार्च को आएंगे नतीजे

निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतगणना दो मार्च को होगी. इसी दिन त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के भी नतीजे आएंगे. लक्षद्वीप लोकसभा सीट हत्या के प्रयास के एक मामले में हाल में दोषी ठहराए गए वहां के सांसद मोहम्मद फैजल को अयोग्य करार दिए जाने से खाली हुई है. केंद्रशासित प्रदेश में एक अदालत ने फैजल को हत्या की कोशिश के मामले में सजा सुनाई थी. इसके बाद उन्हें भारत के संविधान के अनुच्छेद 102 (1) (ई) के प्रावधानों तथा जनप्रतिनिधि कानून, 1951 की धारा आठ के तहत लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था.

महाराष्ट्र के कस्बा पेठ और चिंचवाड विधानसभा सीटों के अलावा अरूणाचल प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु की एक-एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होंगे. अरुणाचल प्रदेश की लुमला सीट मौजूदा विधायक जम्बे ताशी के निधन के कारण खाली हुई है वहीं झारखंड की रामगढ़ सीट ममता देवी को अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई.

तमिलनाडु की इरोड (पूर्व) सीट मौजूदा विधायक ई थिरुमहन एराव के निधन के बाद खाली हुई जबकि पश्चिम बंगाल की सागरदिघी विधानसभा सीट भी मौजूदा विधायक सुब्रत साहा के निधन के कारण ही खाली हुई थी.

जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह के निधन की सूचना लोकसभा सचिवालय ने आयोग को नहीं दी है. सूत्रों ने बाद में बताया कि इसलिए बुधवार को उस संसदीय सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की गई. लोकसभा, राज्यसभा, राज्य विधानसभाओं और विधान परिषदों में रिक्ति को अधिसूचित किया जाता है, जिसके बाद निर्वाचन आयोग उपचुनाव कराने का निर्णय लेता है.

सभी उपचुनावों के लिए अधिसूचना 31 जनवरी को जारी की जाएगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)