By Election Result 2022: मोकामा में RJD, गोपालगंज और गोला गोकर्णनाथ सीट पर BJP जीती

बिहार में गोपालगंज-मोकमा सीट और यूपी में गोला गोकर्णनाथ में विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतों की गिनती हुई. इन सीटों पर नजीते आ गए हैं.

By Election Result 2022: बिहार में गोपालगंज सीट, महाराष्ट्र में मुंबई की अंधेरी ईस्ट, हरियाणा में आदमपुर, तेलंगाना के मुनूगोड़े, यूपी में गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा की धामनगर सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतों की गणना चल रही है. कुछ सीटों पर नजीते आ गए हैं. Assembly by-Election: शुरुआती चरण की मतगणना के बाद भाजपा चार सीट पर आगे

मोकामा सीट पर RJD का कब्जा

बिहार के मोकामा विधानसभा उपचुनाव में राजद ने एक बार फिर जीत दर्ज कर ली है. राजद प्रत्याशीैाै नीलम देवी ने बीजेपी प्रत्याशी को 21 हजार से अधिक मतों से पराजित किया. जीत पर RJD उम्मीदवार नीलम देवी ने कहा "हमारी जीत पहले से ही तय थी. हमने पहले ही कहा था कि कोई टक्कर में नहीं है. सिर्फ एक औपचारिकता थी वो भी पूरी हो गई. मोकामा बाबा परशुराम की धरती है. जनता किसी बहकावे में नहीं आएगी. विधायक जी ने जो विकास किया है जनता उसी का फल दे रही है."

गोपालगंज में फिर से खिला कमल

गोपालगंज विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कुसम देवी (70053 वोट) ने राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्त (67870 वोट) को 2183 मतों से हरा दिया है.

गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी ने सपा को हराया

भाजपा ने लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को भाजपा ने 30,000 से अधिक मतों के अंतर से हरा दिया है. गोला गोकर्णनाथ सीट 2017 में बीजेपी ने जीती थी और सितंबर में बीजेपी विधायक अरविंद गिरी के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. अरविंद गिरि के बेटे अमन गिरि ने अब सीट जीत ली है.

Share Now

\