By-Election 2021: लोकसभा की 3 और विधानसभा की 29 सीटों पर मतगणना आज, कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

By-Election 2021: देश के 14 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश के 29 विधानसभा सीटों के साथ ही तीन लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. जिन वोटों की गिनती आज की जाएगी हैं. जिस पर देशभर की सभी राजनीतिक दलों की पैनी नजर रहेंगी. क्योंकि इस चुनाव में छोटे नेताओं के साथ ही कई बड़े नेताओं की किस्मत के साथ ही प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई हैं. जिसमें तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा देने वाले इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) नेता अभय चौटाला, कांग्रेस के दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह और पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर ई लिंगदोह और तेलंगाना के पूर्व मंत्री ई राजेंद्र प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं, जिनके भाग्य का आज फैसला होगा. हालांकि यह चुनाव खासतौर से बीजेपी और कांग्रेस के बीच वर्चस्व की लड़ाई मानी जा रही हैं. यह भी पढ़े: Himachal by-Election 2021: कांग्रेस ने मंडी के एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की मांग की

 बिहार की दो सीटों पर इन नेताओं की किस्मत दांव पर:

बिहार के तारापुर (मुंगेर) और कुशेश्वर स्थान (दरभंगा) दो विधानसभा सीटों पर तीस अक्टूबर को उपचुनाव हुए . इस चुनाव में कुशेश्वर स्थान से विधायक शशि भूषण हजारी और तारापुर में मेवालाल चौधरी की मौत के बाद वहां उपचुनाव हुआ. कुशेश्वर स्थान से जदयू ने दिवंगत विधायक शशि भूषण हजारी के बेटे अमन हजारी को कुशेश्वर स्थान से मैदान में उतारा. जेडीयू ने राजीव कुमार सिंह (ओबीसी कुशवाहा) को मैदान में उतारा. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने राजपूत चंदन सिंह को उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस ने राजेश मिश्रा और पूर्व विधायक पूर्व विधायक अशोक राम के बेटे अतीरेक कुमार को मैदान में उतारा था. इस सीट पर जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है.

कर्नाटक की दो  सीटों पर गिनती:

कर्नाटक में हनागल और सिंदगी सीटों पर उपचुनाव होंगे. इसे भाजपा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के लिए पहली चुनावी परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है, जिन्होंने 28 जुलाई को बी एस येदियुरप्पा की जगह ली थी. हावेरी में कांग्रेस ने श्रीनिवास माने को मैदान में उतारा, जो 2018 मात्र 6,000 मतों के अंतर से हार गए थे.

तेलंगाना- एक विधानसभा सीट (हुजूराबाद)

तेलंगाना की हुजुराबाद विधानसभा सीट पर भी तीस अक्टूबर को वोट डाले गए थे. जिसे लेकर कांग्रसे इसे देश का संबसे महंगा उपचुनाव करार दे चुकी है. यहां टीआरएस- बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है.

राजस्थान- दो विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव (वल्लभनगर और धारियावाड़)

राजस्थान में वल्लभनगर और धारियावाड़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले गए. मौजूदा विधायकों के निधन के बाद उपचुनाव कराया गया. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. वल्लभनगर सीट से कांग्रेस ने दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तिवत की पत्नी प्रीति शक्तिवत को प्रत्याशी बनाया गया था, वहीं भाजपा ने हिम्मत सिंह झाला को मैदान में उतारा.

महाराष्ट्र- एक विधानसभा की सीट (देगलुर)

महाराष्ट्र में एक विधानसभा की सीट देगलुर में उपचुनाव के लिए वोट डाले गए. इस सीट से कांग्रेस ने रावसाहेब अंतापुरकर के बेटे जितेश अंतापुरकर को मैदान में उतारा. जिनकी मृत्यु की वहज से चुनाव हो रहे हैं.  वहीं भाजपा ने शिवसेना के पूर्व विधायक सुभाष सबने को उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतारा था.

हरियाणा

हरियाणा में एलेनाबाद सीट पर भी उपचुनाव हुआ.  यहां इनेलो, भाजपा-जजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

असम- पांच विधानसभा की सीटों पर मतगणना

पांच विधानसभा क्षेत्रों गोसाईगांव, तामूलपुर, भबनीपुर, मरियानी और थौरा पर मतदान है.  सत्तारूढ़ भाजपा ने पांच में से तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जबकि दो पर यूपीपीएल के साथ गठबंधन में है. कांग्रेस ने सभी पांचों में प्रत्याशी उतारे थे. जिन सीटों पर मतदान के बाद आज  वोटों की गिनती हैं.

आंध्र प्रदेश- एक विधानसभा सीट (बडवेल)

आंध्र प्रदेश बडवेल विधानसभा सीट पर बीजेपी और वाईएसआरसी आमने-सामने हैं.सत्तारूढ़ वाईएसआरसी ने दिवंगत विधायक डॉ वेंकटसुब्बैया की पत्नी डॉ डी सुधा को मैदान में उतारा था

मेघालय- 3 विधानसभा की सीट (मावरिंगनेंग- मावफलांग- राजाबाला)

मेघालय में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबन्धन और भाजपा साथ मिलकर चुनाव लड़ा, जबकि विपक्ष दल कांग्रेस ने तीनों सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा था.

पश्चिम बंगाल- 4 विधनसभा की सीट (खरदाहा, शांतिपुर, दिनहाटा और गोसाबा)

बंगाल में खरदाहा, शांतिपुर, दिनहाटा और गोसाबा में उपचुनाव हुआ. यहां गोसाबा और खरदाहा में, दो टीएमसी विधायकों की मृत्यु के बाद चुनाव हो रहे हैं.

Share Now

\