UP के सीएम योगी ने जालौन पहुंचकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी लाने का अधिकारियों को दिया आदेश

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार अपने फैसलों को लेकर काफी सुर्खियों में है. इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज जालौन जिले में पहुंचे. वे जल्द ही बुंदेलखंड को एक बड़ी सौगात देने की तैयारी में है. यही कारण है कि उन्होंने आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को काम में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 09 मार्च 2021. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की भाजपा सरकार लगातार अपने फैसलों को लेकर काफी सुर्खियों में है. इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) आज जालौन जिले में पहुंचे. वे जल्द ही बुंदेलखंड को एक बड़ी सौगात देने की तैयारी में है. यही कारण है कि उन्होंने आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को काम में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं.

बता दें कि यूपी के बुंदेलखंड में 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत से बनने जा रहे एक्सप्रेस-वे के निर्माण का काम बड़ी तेजी से जारी है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से बुंदेलखंड को काफी फायदा होगा. साथ ही यह एक्सप्रेस-वे यूपी की योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. यह भी पढ़ें-UP की योगी सरकार का राज्य के किसानों को बड़ा तोहफा, 15 अप्रैल तक बनाया जाएगा उनका क्रेडिट कार्ड

जालौन जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का सीएम योगी ने किया निरीक्षण, देखें वीडियो-

उल्लेखनीय है कि इस बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पूरा होने से पांच जिले जुड़ेंगे. जिससे बुंदेलखंड के विकास का रास्ता साफ हो जाएगा. सूबे की सत्ता में बीजेपी जब से आयी है तब से बुंदेलखंड को लेकर काफी बयानबाजी भी हुई है. साथ ही बुंदेलखंड योगी सरकार की पहली प्राथमिकताओं में से एक रही है.

Share Now

\