नई दिल्ली, 31 जनवरी 2021. कोरोना संकट (Coronavirus Pandemic) के चलते आर्थिक मसले पर नुकसान झेलने के बाद अब सोमवार को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) का बजट पेश करने जा रही हैं. यह बजट कई मायनों में खास होने वाला है क्योंकि हर कोई चाहता है कि सरकार उसे राहत दे. हालांकि बजट से पहले देश में सियासी पारा गरमा गया है. आरजेडी नेता मनोज झा (RJD Leader Manoj Jha) ने बजट से पहले अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र पर तंज कसा है. झा ने कहा कि अर्थव्यवस्था लहूलुहान है इसे ठीक करने की योजना अब तक नहीं देखी है.
आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि कल बजट है. ये खास लोगों के पक्ष में न चला जाए. आम बजट आम लोगों के पक्ष में हो. अर्थव्यवस्था लहूलुहान है. इसे ठीक करने की कोई योजना हमने अभी तक नहीं देखी है. 5 क्रोनी पूंजीपतियों की दृष्टि से बजट नहीं होना चाहिए. यह भी पढ़ें-Budget 2021: मोदी सरकार के बजट से सभी को काफी उम्मीदें, इन चीजों को लेकर वित्त मंत्री कर सकती हैं बड़ा ऐलान
ANI का ट्वीट-
कल बज़ट है। ये खास लोगों के पक्ष में न चला जाए। आम बज़ट आम लोगों के पक्ष में हो। अर्थव्यवस्था लहूलुहान है। इसे ठीक करने की कोई योजना हमने अभी तक नहीं देखी है। 5 क्रोनी पूंजीपतियों की दृष्टि से बज़ट नहीं होना चाहिए: मनोज झा, RJD, बजट सत्र पर pic.twitter.com/47ieUPBr9M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2021
ज्ञात हो कि कल यानि 1 फरवरी को मोदी सरकार का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करने वाली हैं. जिसपर सारे देश की निगाहें हैं. वित्त मंत्री सुबह 11 बजे बजट पेश करने जा रही हैं. ऐसे में कोरोना महामारी के बाद आ रहे इस बजट से लोगों ने काफी उम्मीदें लगाकर रखी हुई हैं.