Budget 2021: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-भारत को उद्योग हब बनाने के लिए हमने किए कई सुधार, टैक्स प्रणाली को किया जा रहा है आसान
केंद्र की मोदी सरकार लगातार कई मोर्चों पर काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कई राज्यों में परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं. इसी बीच पीएम ने आज वेबिनार में निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के लिए बजट में घोषणाओं को लेकर संबोधन में कई मसलों पर बात की है. मोदी ने कहा कि भारत को उद्योग हब बनाने के लिए हमने किए कई सुधार, टैक्स प्रणाली को आसान किया जा रहा है.
नई दिल्ली, 24 फरवरी 2021. केंद्र की मोदी सरकार लगातार कई मोर्चों पर काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कई राज्यों में परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं. इसी बीच पीएम ने आज वेबिनार में निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के लिए बजट (Budget 2021) में घोषणाओं को लेकर संबोधन में कई मसलों पर बात की है. मोदी ने कहा कि भारत को उद्योग हब बनाने के लिए हमने किए कई सुधार, टैक्स प्रणाली को आसान किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का व्यापार में रहने का कोई काम नहीं है. सरकार का ध्यान लोगों के कल्याण और विकास से जुड़ी परियोजनाओं में ही रहना चाहिए. पीएम ने कहा कि सरकार खुद व्यापार चलाएं, उसकी मालिक बनी रहें, आज के युग में न ये आवश्यक है, न ये संभव रहा. यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी गुरूवार को तमिलनाडु-पुडुचेरी में कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
ANI का ट्वीट-
PM ने कहा कि हमने भारत को उद्योग हब बनाने के लिए सुधार किए हैं. आज भारत में लॉजिस्टिक में आने वाली दिक्कतों को दूर किया जा रहा है. टैक्स प्रणाली को आसान किया जा रहा है. पारदर्शिता को बल दिया जा रहा है. श्रम क़ानून को भी सरल किया जा चुका है. एफडीआई में भारत ने सुधार किए हैं.
पीएम मोदी बोले कि सरकार जब व्यापार करने लगती है तो बहुत नुकसान होते हैं. निर्णय लेने में सरकार के सामने बंधन होते हैं. सरकार में वाणिज्यिक निर्णय लेने का अभाव रहता है. सभी को आरोप और कोर्ट का डर रहता है. इस कारण सोच रहती है कि जो चल रहा है उसे चलने दो ऐसी सोच के साथ व्यापार नहीं हो सकता.