Budget 2021: केंद्र के बजट से शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 800 पॉइंट्स ऊपर
शेयर बाजार में बंपर उछाल (File Image)

नई दिल्ली, 1 फरवरी 2021. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) का बजट देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में पेश कर दिया है. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कई सेक्टर्स को लेकर कई ऐलान किये हैं. बजट में रेलवे, मेट्रो, हेल्थ, कोरोना वैक्सीन सहित चुनावी राज्यों को बड़ी सौगात वित्त मंत्री की तरफ से दी गई है. बजट से शेयर बाजार (Share Market) में रौनक दिखाई दे रही है. बताना चाहते हैं कि सेंसेक्स (Sensex) 800 पॉइंट्स ऊपर पहुंच गया है.

बता दें कि सेंसेक्स 800 पॉइंट्स ऊपर पहुंचने के साथ ही 47 हजार के पार चला गया है. बजट शेयर बाजार के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. सेंसेक्स के ऊपर जाने से कई शेयरों में तेजी दिख रही है. वहीं बजट में वित्त मंत्री की तरफ से आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की घोषणा की गई है. जिसके तहत 64180 करोड़ रुपये दिए गए हैं. कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये की घोषणा भी सीतारमण ने की है. यह भी पढ़ें-Budget 2021: कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ का ऐलान, मोदी सरकार दूसरे देशों की भी करेगी मदद

वहीं वित्त मंत्री सीतारमण ने इंश्योरेंस क्षेत्र में 74 फीसदी तक FDI को हरी झंडी दी है. पहले यह 49 प्रतिशत थी. इसके साथ ही एलआईसी का आईपीओ भी बाजार में आएगा यह जानकारी वित्त मंत्री ने दी है. बजट में वित्त मंत्री ने 1.10 लाख करोड़ रुपये रेलवे को दिए हैं. इस दौरान सीतारमण ने कहा कि राष्ट्रीय रेल योजना 2030 तैयार हो गई है. जिसके तहत रेलवे को बढाने का काम किया होगा.