मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा- जनता ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाया तो हटा भी सकती है
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने रविवार को प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी ने उप्र की 22 करोड़ जनता के साथ वादा खिलाफी की है....
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने रविवार को प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी ने उप्र की 22 करोड़ जनता के साथ वादा खिलाफी की है. मायावती ने कहा कि जो जनता उन्हें प्रधानमंत्री बना सकती है, वह हटा भी सकती है जिसकी तैयारी दिखाई पड़ रही है.
मायावती ने रविवार को अपने ट्विटर पर लिखा, "श्री नरेन्द्र मोदी यूपी में घूम-घूम कर कह रहे हैं कि यूपी ने उन्हें देश का पीएम बनाया है, जो सही है लेकिन उन्होंने यूपी की 22 करोड़ जनता के साथ वादा खिलाफी व विश्वासघात क्यों किया? यूपी अगर उन्हें पीएम बना सकता है तो उन्हें उस पद से हटा भी सकता है जिसकी पूरी तैयारी दिखाई पड़ती है."
इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा, "पीएम श्री मोदी ने अपने मन की बात सुनकर मनमानी की व स्वार्थ के लिए अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग घोषित कर दिया, किन्तु बीएसपी-सपा-आरएलडी ने जनता के मन की बात सुनी, समझी और उसका सम्मान करके व्यापक जनहित व देशहित हेतु आपस में गठबंधन किया जिससे जनता में उमंग है बीजेपी की बौखलाहट स्पष्ट है."