मायावती का ऐलान, उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड में BSP अकेले लड़ेगी चुनाव
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही अभी समय हो, लेकिन सूबे में सियासी पारा चढ़ने लगा है. कांग्रेस, सपा और बसपा सभी दलों ने अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. सपा नेता और पूर्व सीएम अखिलेश यादव लगातार योगी और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस भी जुटी है. सपा से रिश्तों में आए खटास के बाद बसपा अलग तेवर में नजर आ रही है. इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऐलान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अकेले अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी और अपनी सरकार बनाएगी.
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही अभी समय हो, लेकिन सूबे में सियासी पारा चढ़ने लगा है. कांग्रेस, सपा और बसपा सभी दलों ने अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. सपा नेता और पूर्व सीएम अखिलेश यादव लगातार योगी और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस भी जुटी है. सपा से रिश्तों में आए खटास के बाद बसपा अलग तेवर में नजर आ रही है. इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऐलान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अकेले अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी और अपनी सरकार बनाएगी.
मायावती अपने जन्मदिन पर मीडिया से प्रेस कांफ्रेसं के दौरान कहा, उत्तर प्रदेश में पहले के सपा और कांग्रेस के शासनकाल तथा अब भाजपा के शासनकाल को भी लोग पसंद नहीं कर रहे हैं. वे बसपा को मौका देना चाहते हैं. उत्तराखंड में भी यही स्थिति है. इसके अलावा उन्होंने देश में कल से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण अभियान का BSP स्वागत करती है. हमारी पार्टी का विशेष अनुरोध है कि केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन मुफ़्त में दे. अगर केंद्र सरकार हमारे इस अनुरोध को स्वीकार नहीं करती है तो सभी राज्य सरकारों को ये सुविधा मुफ़्त में देनी चाहिए. लखनऊ: 311 केंद्रों के साथ टीकाकरण के लिए तैयार उत्तर प्रदेश, सभी प्रोटोकॉल का किया जाएगा पालन.
ANI का ट्वीट:-
मायावती ने कह कि अपने जन्मदिन के मौके पर मैं केंद्र सरकार से आग्रह करती हूं कि किसानों की सभी मांगों को मान लेना चाहिए जिसमें तीन कृषि क़ानूनों को वापस लेना विशेष है. किसान अपने हित और अहित को अच्छी तरह से समझते हैं. अगर केंद्र और उत्तर प्रदेश की वर्तमान बीजेपी सरकार यहां के आम लोगों को कोरोना टीकाकरण सुविधा मुफ़्त में नहीं देती तो इस बार यहां BSP की सरकार बनने पर ये सुविधा मुफ़्त में दी जाएगी.