BSP सुप्रीमो मायावती ने अपने उत्तराधिकारी को लेकर खोले पत्ते, कही ये बड़ी बात
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती के 63 वें जन्मदिन के दिन एक चेहरा लोगों के लिए पहेली बन गई थी. काफी समय बाद पता लगा कि वह कोई और नहीं बल्कि BSP सुप्रीमों मायावती का सगा भतीजा आकाश है. आकाश को कई मौकों पर मायावती के साथ देखा गया. जिसके बाद सियासी गलियारों में BSP के उत्तराधिकारी के तौर पर आकाश का नाम उछलने लगा.
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती (Mayawati) के 63 वें जन्मदिन के दिन एक चेहरा लोगों के लिए पहेली बन गई थी. काफी समय बाद पता लगा कि वह कोई और नहीं बल्कि बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती का सगा भतीजा आकाश (Akash) है. आकाश को कई मौकों पर मायावती के साथ देखा गया. जिसके बाद सियासी गलियारो में बीएसपी के उत्तराधिकारी के तौर पर आकाश का नाम उछलने लगा. इस मामलें को तूल पकड़ता देख मायावती ने गुरुवार को अपने उत्तराधिकारी के नाम को लेकर बड़ा ऐलान कर डाला.
दिल्ली में मीडिया के सामने आकर बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश के पार्टी से जुड़ने की औपचारिक घोषणा की. उन्होंने साफ कहा कि आकाश अभी राजनीति में नहीं है. मायावती ने कहा मैं कांशीराम जी की शिष्या हूं, इसलिए 'जैसे को तैसा' का जवाब देने के लिए आकाश को बीएसपी आंदोलन से जोड़ा जाएगा. हम उन्हें सीखने का मौका देंगे.
यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव 2019: सोशल मीडिया पर बीएसपी नेताओं ने मायावती को PM के रूप में किया पेश
उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि पार्टी में कोई परिवारवाद नहीं. अगर मीडिया के जातिवादी और दलित विरोधी तबके को इससे परेशानी है तो रहने दें. हमारी पार्टी को इसकी कोई परवाह नहीं है. मायावती की इस घोषणा के बाद कहा जा रहा है कि आकाश उनके उत्तराधिकारी हो सकते हैं.
मायावती से भतीजा आकाश सियासत का ककहरा सीख रहा है. आकाश मायावती के भाई आनंद का बेटा है. जो अपनी बुआ के साथ आज कल हमेशा साये की तरह रहता है. समाजवादी पार्टी (SP) और बीएसपी के गठबंधन के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव की मायावती से मुलाकात के दौरान भी आकाश उनके साथ था. इसके साथ ही मायावती के जन्मदिन पर SP अध्यक्ष अखिलेश यादव बधाई देने उनके घर पहुंचे तो वहां भी आकाश नीले सूट में नजर आया.