मायावती ने कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उनके से हमारे वोट शेयर पर बुरा असर पड़ता

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को यहां कांग्रेस के साथ अपने कड़वे अनुभव बयान किए... उन्होंने कांग्रेस की दो सीटें रायबरेली और अमेठी छोड़ दी हैं...

कांग्रेस और बसपा अध्यक्ष मायावती (Photo Credit- PTI Wikimedia Commons)

लखनऊ:  बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने शनिवार को यहां कांग्रेस के साथ अपने कड़वे अनुभव बयान किए. मायवती ने कहा, "कांग्रेस के साथ जाने से हमारे वोट शेयर पर बुरा असर पड़ता है. अगर हम इनके साथ नहीं जाते हैं तो हमारे पास वोट का शेयर ज्यादा रहता है. लिहाजा हमने कांग्रेस (Congress) को गठबंधन से बाहर रखा है." हालांकि, उन्होंने कांग्रेस की दो सीटें रायबरेली (Raebareli) और अमेठी छोड़ दी हैं.

उन्होंने कहा, "कांग्रेस या बीजेपी दोनों एक ही बात है. अगर हम कांग्रेस से गठबंधन करते हैं तो हमें घाटा होगा. क्योंकि कांग्रेस के समय में भी भ्रष्टाचार हुआ. दोनों पार्टियों ने रक्षा सौदे में घोटाला किया है. कांग्रेस ने बोफोर्स में किया, तो बीजेपी राफेल में कर रही है. जैसे हमने मिलकर उपचुनावों में भाजपा को हराया है, उसी तरह हम लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराएंगे."

बसपा अध्यक्ष ने कहा, "कांग्रेस और बीजेपी की नीति एक जैसी ही भ्रष्ट है और काग्रेस के साथ जाने पर बसपा को वोट शेयर में नुकसान होता है. सपा, बसपा को कांग्रेस के साथ जाने से कोई खास फायदा होने वाला नहीं है. पूरे देश में कांग्रेस पार्टी या इस तरह की किसी भी अन्य पार्टी से गठबंधन करके चुनाव नहीं लड़ेंगे, जिससे हमारा वोट ही कट जाए."

मायावती ने कहा, "1996 में हमारा कांग्रेस के साथ कड़वा अनुभव रहा था. उस समय हमारा जनाधार घट गया था. वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में यही स्थिति अखिलेश यादव ने देखी. वहीं बीजेपी और कांग्रेस दोनों के शासन काल में आपातकाल जैसे हालात हैं." गौरतलब है कि सपा, बीजेपी ने शनिवार को को गठबंधन की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी को पछाड़ने के लिए मायावती और अखिलेश यादव ने गठबंधन का किया ऐलान, 38-38 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

दोनों दल लोकसभा चुनाव मिलकर लडेंगे. दोनों ने उप्र की 38-38 सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है. इसके अलावा, दो सीटें अन्य सहयोगियों के लिए छोड़ी गई हैं. ये दल कौन से होंगे, इसका खुलासा नहीं किया गया है.

Share Now

\