Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर फिर से विवादित बयान दिया है. इसे लेकर कांग्रेस ने उनका घेराव किया है. दरअसल, एक मीडिया इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि जो बांग्लादेश में हुआ है, वह भारत में भी होते हुए देर नहीं लगती. अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं होता, तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब में बांग्लादेश जैसे हालत हो जाते. किसान आंदोलन के दौरान हत्याएं हो रही थीं और महिलाओं से रेप हो रहा था. जब किसानों के हितकारी बिल वापस लिए तो पूरी देश चौंक गया था, जबकि वे किसान आज भी वहां बैठे हुए हैं. किसान बिल को वापस लिया गया, अन्यथा इन उपद्रवियों की योजनाएं बहुत गंभीर थीं और वे देश में कुछ भी कर सकते थे.
उन प्रदर्शनकारी किसानों ने यह कभी सोचा ही नहीं था कि बिल को वापस लिया जाएगा. वह बड़ी लंबी प्लानिंग थी, जैसे आज बांग्लादेश में हुआ है. देश में किसानों के नाम पर विदेशी शक्तियां काम कर रही हैं. कुछ लोग चाहते हैं कि बस उनकी दूकान चलती रहे और देश भले ही भाड़ में चला जाए. लेकिन इन्हें सोचना चाहिए कि देश अगर भाड़ में जाएगा तो सभी भाड़ में जाएंगे.
किसान आंदोलन पर कंगना रनौत का विवादित बयान
BJP सांसद कंगना जी का लेटेस्ट बयान है कि “किसान आंदोलन में लंबी प्लानिंग थी, बांग्लादेश जैसी. और इसके पीछे चीन अमेरिका जैसी विदेशी शक्तियों काम कर रहीं हैं”
1) क्या यह कंगना जी की निजी राय है या यह BJP और सरकार का मत है?
2) क्या BJP और सरकार भी यह मानती है कि अमेरिका और चीन… pic.twitter.com/7I5dmNrGqN
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) August 25, 2024
वहीं, कंगना के इस बयान पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, ''बीजेपी सांसद कंगना जी का लेटेस्ट बयान है कि किसान आंदोलन में बांग्लादेश जैसी लंबी प्लानिंग थी. इसके पीछे चीन और अमेरिका जैसी विदेशी शक्तियों काम कर रहीं हैं. क्या यह कंगना जी की निजी राय है या यह बीजेपी और सरकार का मत है? क्या बीजेपी और सरकार भी यह मानती है कि अमेरिका और चीन हमारे देश के अंदर अस्थिरता कर रहे है? अगर मोदी सरकार को लगता है कि विदेशी ताकतें हमारे देश के अंदरूनी मामलों में दखल दे रहे हैं, तो इसके बारे में क्या कदम उठाये जा रहे हैं?''
सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि किसानों को बीजेपी नेताओं ने बहुत अपशब्द बोले हैं. अब उनकी सांसद अन्नदाताओं को हत्यारे और बलात्कारी भी बोल रहीं हैं. इसका जवाब हम नहीं बस कुछ दिनों में हरियाणा देगा. लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल खड़े किए गए हैं, तो बीजेपी और सरकार को जवाब तो देना ही पड़ेगा. अगर ऐसा नहीं है तो यह सांसद कान पकड़ कर माफी मांगें.