BMC Election Results 2026: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव 2026 के परिणामों की घोषणा के साथ ही मुंबई की राजनीति में बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. इस चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दिग्गज नेता नवाब मलिक को अपने ही गढ़ में एक बड़ा झटका लगा है. कुर्ला पश्चिम के वार्ड नंबर 165 से उनके भाई और पूर्व कॉर्पोरेटर कप्तान मलिक चुनाव हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार अशरफ आजमी ने कड़े मुकाबले में शिकस्त दी है.
कांटे की टक्कर में हारे कप्तान मलिक
वार्ड नंबर 165 (कुर्ला पश्चिम) में सुबह से ही मतगणना के दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था. शुरुआती रुझानों में कप्तान मलिक और कांग्रेस के अशरफ आजमी के बीच कड़ी टक्कर देखी गई. हालांकि, अंतिम राउंड की गिनती पूरी होने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने अशरफ आजमी की जीत की पुष्टि की. कप्तान मलिक इस क्षेत्र से दोबारा अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जनता ने कांग्रेस के पक्ष में जनादेश दिया. यह भी पढ़े: BMC Election Results 2026 LIVE: बीएमसी चुनाव में कांग्रेस ने खोला खाता, धारावी वार्ड 183 से आशा काले की बड़ी जीत; शिंदे गुट की उम्मीवार को हराया
नवाब मलिक के लिए राजनीतिक साख का सवाल
यह चुनाव नवाब मलिक के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा था क्योंकि उन्होंने अपने परिवार के तीन सदस्यों—भाई कप्तान मलिक, बहन सईदा खान और बहू बुशरा मलिक को मैदान में उतारा था. वार्ड 165 की हार न केवल एक सीट का नुकसान है, बल्कि यह मलिक परिवार की उस राजनीतिक विरासत के लिए भी एक चुनौती है जो उन्होंने दशकों से कुर्ला क्षेत्र में बनाई थी. विपक्षी दलों ने चुनाव प्रचार के दौरान परिवारवाद को लेकर मलिक पर जमकर निशाना साधा था.
चुनावी समीकरण और क्षेत्रीय प्रभाव
वार्ड संख्या 165 हमेशा से ही चर्चा का केंद्र रहा है. 2017 के चुनावों में भी यहां मुकाबला काफी दिलचस्प रहा था. इस बार महायुति (BJP, शिवसेना-शिंदे गुट और NCP-अजित पवार) और महाविकास अघाड़ी (शिवसेना-UBT, कांग्रेस और NCP-शरद पवार) के अलग-अलग ध्रुवों में बंटने के कारण वोटों का ध्रुवीकरण देखने को मिला. स्थानीय जानकारों का मानना है कि अल्पसंख्यक बाहुल्य वाले इस वार्ड में मतों के विभाजन का सीधा फायदा कांग्रेस को मिला.
मुंबई में महायुति और एमवीए की स्थिति
कुल मिलाकर मुंबई की 227 सीटों के रुझानों और नतीजों को देखें तो भारतीय जनता पार्टी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का गठबंधन (महायुति) बढ़त बनाता नजर आ रहा है. वहीं, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ आने के बावजूद कुछ इलाकों में उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड 165 का परिणाम यह दर्शाता है कि मुंबई के मतदाताओं ने उम्मीदवार के व्यक्तिगत रसूख से ऊपर उठकर पार्टी और स्थानीय मुद्दों को वरीयता दी है.













QuickLY