मिशन पूर्वोत्तर: अरुणाचल में PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- उनको सिर्फ मलाई की चिंता, बेल पर बाहर आए लोग चौकीदार पर उठा रहे सवाल
पीएम मोदी (Photo-ANI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को अपने मिशन पूर्वोत्तर पर है. पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से इस मिशन का आगाज किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अरुणाचल प्रदेश के आलो में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस की चाहे दिल्ली में सरकार हो या फिर किसी राज्य में, इनकी करप्शन से हमेशा मजबूत साठगांठ रही है. पीएम ने कहा कि उनको केवल मलाई की चिंता रहती है और हमें देश की भलाई की रहती है.

कांग्रेस को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अरुणाचल में जो आपकी जेब से पैसा चुरा रहे हैं, उन्हें दिल्ली में बैठे अपने नेता से प्रेरणा मिलती है जो इनकम टैक्स चुराते हैं, किसानों की जमीन चुराते हैं, अखबार चलाने के लिए मुफ्त में ली गई जमीन से लाखों रुपये किराया कमाते हैं, रक्षा सौदों की दलाली से प्रॉपर्टी बढ़ाते हैं. राहुल गांधी का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि जो बेल पर हैं, वो चौकीदार को गाली दे रहे हैं. यह भी पढ़ें- जम्‍मू-श्रीनगर हाइवे पर कार में विस्‍फोट, क्या निशाने पर था सीआरपीएफ काफिला? जांच शुरू

कांग्रेस को न जवानों की चिंता न नौजवानों की

सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर विपक्ष के सवालों पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा सर्जिकल स्ट्राइक हो या कोई और कारनामा, जिस बात पर देश को गर्व होता है, ये उसी का मजाक उड़ाते हैं. पीएम मोदी ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब दुनिया में भारत का डंका बजता है तो ये तिलमिला जाते हैं. पीएम मोदी ने कहा 'न ये देश के जवान की चिंता करते हैं और न ही नौजवान की चिंता करते हैं. भारत जब भी बड़ी सफलता हासिल करता है तो नामदारों और उनके दरबारियों के चेहरे लटक जाते हैं. बस रोना बाकी रह जाता है.

कांग्रेस बोलती है पाकिस्तान की भाषा 

सर्जिकल स्ट्राइक के समय ये आपने खुद देखा है, जब भारत ने आतंकियों को घर में घुसकर मारा तो इनका क्या रवैया रहा है. जब हमारे वैज्ञानिक दुनिया को हैरान कर देते हैं, तब भी ये मजाक बनाने का रास्ता खोज लेते हैं. जिस बात पर देश गर्व करता है, उसी बात पर इनलोगों को दुख होता है. दुनिया में भारत का डंका बजता है तो ये दुखी हो जाते हैं. और ये वही भाषा बोलते हैं जो आतंकवादियों के आका बोलते हैं.

पीएम ने कहा कि आज हिंदुस्तान में इनकी पूछ नहीं है लेकिन पाकिस्तान में इनका जयकारा हो रहा है, पाकिस्तान में अखबारों में इनकी तस्वीर छप रही है, टीवी पर उनके बयान चमक रहे हैं. पीएम ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश बीजेपी के लिए सौभाग्य लाने वाला प्रदेश रहा है. उत्तर पूर्व में कमल खिलने का सिलसिला यहीं शुरू हुआ था. उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि 2019 में भी आप अरुणाचल में पेमा खांडू और केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने में मदद करेंगे.'