लोकसभा चुनाव में मिली बंपर जीत से बीजेपी के हौसले बुलंद, भूपेंद्र यादव बोले- पार्टी को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए शुरू होगा अभियान

लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत और सरकार के गठन के बाद बीजेपी अपने अगले मिशन में जुट गई है. केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को पार्टी नेताओं के साथ बड़ी बैठक की. शाह की तरफ से यहां पार्टी के लिए नया टारगेट रखा है. अब भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सदस्यता अभियान चलाएगी और 11 करोड़ कार्यकर्ताओं की संख्या को और भी बढ़ाएगी.

भूपेंद्र यादव (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में प्रचंड जीत और सरकार के गठन के बाद बीजेपी (BJP) अपने अगले मिशन में जुट गई है. केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को पार्टी नेताओं के साथ बड़ी बैठक की. अमित शाह  (Amit Shah) की तरफ से यहां पार्टी के लिए नया टारगेट रखा है. अब भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) एक बार फिर सदस्यता अभियान चलाएगी और 11 करोड़ कार्यकर्ताओं की संख्या को और भी बढ़ाएगी.

बता दें कि बैठक के बाद बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके के बताया कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में भारत की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व और सुशासन वाली सरकार के लिए जो प्रचंड बहुमत दिया. इस विशाल जीत के पीछे करोड़ों बूथ के कार्यकर्ताओं की मेहनत भी है. यह भी पढ़े-अमित शाह ने BJP के पदाधिकारियों संग की बैठक, पार्टी अध्यक्ष पर सस्पेंस बरकरार

उन्होंने अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) के हवाले से कहा अभी भी भारतीय जनता का पीक नहीं आया है. इसके लिए काफी परिश्रम की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि नए सदस्य बनाने का अभियान हम शुरू करने जा रहे हैं और इसके लिए पार्टी ने शिवराज चौहान को सदस्यता अभियान का संयोजक नियुक्त किया है.

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) जिस राष्ट्रवाद के विचार को लेकर के और सुशासन के भाव को लेकर के और गरीब कल्याण के संकल्प को लेकर के आगे बढ़ रही है।

इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्रियों में शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह (Raman Singh) और वसुंधरा राजे, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भूपेन्द्र यादव और जेपी नड्डा के साथ-साथ बीजेपी (BJP) के प्रदेश इकाई प्रमुख भी मौजूद थे.

Share Now

\