बीजेपी करेगी कांग्रेस के खिलाफ साजिश वाले चुनाव अभियान की कानूनी कार्रवाई
बीजेपी और कांग्रेस (File Photo)

नई दिल्ली:  भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को कहा कि वह उसके खिलाफ साजिश वाला चुनाव अभियान चलाने के लिए कांग्रेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने यह बयान ऐसे समय दिया जब एक दिन पहले कांग्रेस ने एक वीडियो रिलीज की थी जिसमें एक ‘‘बीजेपी नेता’’को 40 प्रतिशत के कमीशन पर नोटबंदी के बाद पुराने नोट बदलते हुए कथित रूप से दिखाया गया.

निर्मला ने कहा, ‘‘बीजेपी कानूनी सलाह ले रही है... बीजेपी को बदनाम के लिए जो संस्थान और लोग इस साजिश में शामिल हैं, हम उन्हें अदालत लेकर जाएंगे. हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. हम इसे ऐसे नहीं जाने देंगे.’’

यह भी पढ़ें: आचार संहिता लागू होते ही निर्मला सीतारमण को छोड़नी पड़ी स्पेशल फ्लाइट, सरकारी गाड़ी में बैठने से भी किया इनकार

वीडियो जारी करने वाली वेबसाइट ‘टीएनएन वल्डर्’ की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि पोर्टल ने जनवरी में लंदन में ईवीएम पर कपिल सिब्बल के संबोधन का प्रसारण किया था. वेबसाइट दिसंबर 2018 में पंजीकृत हुई थी और इसके पास एक साल का लाइसेंस है.