Shahzad Poonawala On Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल में एक दंपत्ति को सरेआम पीटने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. कपल को पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. भाजपा के नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर हो गए हैं. भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने एक वीडियो जारी कर टीएमसी को जमकर घेरा है. उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल की इस दर्दनाक घटना का वीडियो देखकर हर कोई आहत है. तृणमूल पार्टी के नेता इस पर शर्मनाक बयान दे रहे हैं. वो महिला को ही चरित्रहीन बता रहे हैं. जबकि टीएमसी के एक नेता के आरोपी के करीबी होने की बात सामने आ रही है.
उन्होंने सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो इस मामले पर चुप क्यों हैं ? जब मणिपुर में महिलाओं के साथ अभद्रता का मामला सामने आया था, तब तो वो मुखर होकर सरकार पर हमला बोल रहीं थी. लेकिन संदेशाली में महिलाओं के साथ शोषण जैसे अपराध सामने आते हैं तो वो चुप हो जाती हैं. पूनावाला ने कहा, स्वाति मालीवाल मामले में अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी. अब इस मामले में भी सीएम और उनकी पार्टी के नेताओं ने चुप्पी साध ली है. टीएमसी मतलब तालिबानी मानसिकता और कल्चर, जो इस प्रकार की चीजों को संरक्षण दे रहा है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस मामले पर ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा, वो तुष्टिकरण में इतनी लिप्त हो गई हैं कि संविधान ताड़-ताड़ हो गया है.'' यहाँ देखें शहजाद पूनवाला का एक्स पर शेयर किया हुआ वीडियो :-
Shocking
Instead of taking action on Shocking video of Talibani beating in Bengal
TMC MLA HAMIDUL RAHMAN insults victim- says she was evil and unsocial
Justifies action saying it’s part of Muslim Rashtra
WILL MAMATA / TMC SACK THE MLA?
Why secular silence by entire INDI… https://t.co/krbrkfTGWM pic.twitter.com/39i0hPP5wt
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) July 1, 2024
हिमाचल प्रदेश से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जनता में काफी आक्रोश है. मैं दीदी (ममता बनर्जी) से पूछना चाहती हूं कि जो आप रोज-रोज ड्रामा कर रही हैं क्या वो संविधान में कहीं लिखा है? राहुल गांधी को भी इसका जवाब देना चाहिए. टीएमसी इंडी गठबंधन का हिस्सा है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुरुष और महिला के बीच अवैध संबंध थे. कथित तौर पर इसे लेकर टीएमसी नेता के करीबी ने पंचायत के फैसले के बाद तालिबानी तरीके से उनकी पिटाई की। टीएमसी नेता का नाम तजमुल उर्फ जेसीबी है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर तजमुल को गिरफ्तार कर लिया है.