Chhattisgarh Govt Formation: छत्तीसगढ़ में भाजपा ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया, राज्यपाल ने किया आमंत्रित
(Photo : X)

रायपुर, 10 दिसंबर: छत्तीसगढ़ में भाजपा द्वारा विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार गठित करने का राज्यपाल विश्‍वभूषण हरिचंदन के समक्ष दावा पेश किया. राज्यपाल ने साय को नई केबिनेट गठित करने के लिए आमंत्रित किया है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने वर्ष 2023 की छत्तीसगढ़ राज्य नव गठित विधानसभा के अपनेे नव निर्वाचित विधायकों की सर्वसम्मति से प्रदेश विधायक दल का नेता विष्णुदेव साय को चयनित किए जाने संबंधित पत्र राज्यपाल विश्‍वभूषण हरिचंदन को राजभवन में सौंपा और नई सरकार बनाने के लिए अपना दावा पेश किया.

राज्यपाल हरिचंदन ने विष्णुदेव साय को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने भारत के संविधान की धारा 164 के तहत विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री नियुक्त करने संबंधित पत्र प्रदान किया और कैबिनेट गठन के लिए आमंत्रित किया. इस अवसर पर भाजपा द्वारा नियुक्त केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल, मनसुख मांडविया प्रदेश प्रभारी ओम माथुर सहित नवनिर्वाचित विधायक, पदाधिकारीगण एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे.