बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस को बताया पनौती, कहा- उसका तो खुद का टेंट उड़ गया है

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस को बताया पनौती, कहा- उसका तो खुद का टेंट उड़ गया है

बीजेपी  प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस को बताया पनौती, कहा- उसका तो खुद का टेंट उड़ गया है
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली:  भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा है. कांग्रेस की ओर से अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर टेंट लगाने की बात को लेकर भाजपा की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra)  ने तंज कसा है.  उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस का तो खुद का टेंट उड़ गया है.  ये अपना अध्यक्ष तो चुन नहीं पा रहे.  ये कांग्रेस (आई) नहीं कांग्रेस पी यानी पनौती है, जिसके साथ जुड़ती है, उसे खत्म कर देती है. " भाजपा मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि गोवा में जिला पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने दम पर शानदार बहुमत प्राप्त किया है, जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हमारे आसपास भी नही हैं.

उन्होंने कहा, "कृषि सुधार कानून के बाद देश में जितने चुनाव हुए, उन सभी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है, क्योंकि देश के गांव, गरीब, किसान और मजदूर, मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं.  ये परिणाम संभव नहीं होते अगर देश के किसान हमारे साथ नहीं होते. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि, "गोवा के जिला पंचायत के चुनाव हों, राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय निकाय चुनाव हों, बीटीसी के चुनाव हों, जीएचएमसी के चुनाव हों, लद्दाख के चुनाव हों या बिहार विधान सभा चुनाव और 12 राज्यों में हुए उप-चुनाव, देश की जनता ने हर बार प्रधानमंत्री मोदी और उनकी लोक कल्याण नीतियों को अपना भरपूर आशीर्वाद दिया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष अब कृषि सुधारों को लेकर भ्रमजाल फैलाने की नापाक कोशिश कर रहा है. यह किसानों के लिए नहीं बल्कि सत्ता के लिए किसानों की आड़ में कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों की राजनीतिक लड़ाई है। अरविंद केजरीवाल के उपवास पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि यह नींबू पानी वाला नहीं, सत्ता की भूख का उपवास है.  दिल्ली के मुख्यमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री एक दूसरे को ढोंगी और बदमाश कह रहे हैं. अरविंद केजरीवाल गोवा में तो जीरो हैं लेकिन यहां हीरो बनने की कोशिश कर रहे हैं.


संबंधित खबरें

Chhattisgarh Municipal Election Result 2025: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत, सभी 10 महापौर पदों पर कब्जा

Chhattisgarh Nikay Chunav Results 2025 Live: छत्तीसगढ़ के सभी 10 नगर निगमों में BJP के महापौर, निकाय चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ

Chhattisgarh Municipal Elections: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत ऐतिहासिक; CM विष्णुदेव साय

AAP Councilors Join BJP: ‘आप’ के पार्षदों ने थामा भाजपा का दामन, वीरेंद्र सचदेवा ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

\