तीनों निगम चेयरमैन घर के सामने बैठे रहे, एसी कमरे से बहार नहीं निकले सीएम केजरीवाल: बीजेपी

दिल्ली नगर निगमों का करीब 13 हजार करोड़ रुपये बकाये के भुगतान की मांग को लेकर तीनों महापौर सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के सामने डेरा डाल दिए. भाजपा ने कहा है कि सुबह से शाम तक तीनों निगमों के महापौर के घर के सामने बैठे रहने के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने एसी कमरे से नहीं निकले

भारतीय जनता पार्टी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 27: दिल्ली नगर निगमों (MCD) का करीब 13 हजार करोड़ रुपये बकाये के भुगतान की मांग को लेकर तीनों महापौर सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर के सामने डेरा डाल दिए. भाजपा ने कहा है कि सुबह से शाम तक तीनों निगमों के महापौर के घर के सामने बैठे रहने के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने एसी कमरे से नहीं निकले. प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल आज तो नहीं मिले, लेकिन कल फिर से तीनों निगमों के महापौर एवं वरिष्ठ पदाधिकारी मुख्यमंत्री आवास के बाहर मिलने के लिए जाएंगे.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने स्वयं कहा था कि उन्हें नगर निगम का 13000 करोड़ रुपये बकाया देना है. एक हफ्ते पहले ही तीनों निगमों के महापौर ने सीएम केजरीवाल को पत्र लिखा था, जिसमें निगम की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बारे में और निगम कर्मचारियों के वेतन संकट से अवगत कराया था. लेकिन सीएम केजरीवाल की ओर से कोई भी सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली.

यह भी पढ़ें: गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल का महबूबा मुफ्ती पर बड़ा हमला- पूर्व मुख्यमंत्री को परिवार के साथ पाकिस्तान चले जाना चाहिए

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "दिल्ली के तीनों नगर निगम के महापौर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से निगम के बकाया 13,000 करोड़ रुपये कि मांग के लिए उनके घर के बाहर सुबह से शाम तक जमीन पर बैठे रहे लेकिन केजरीवाल अपने एसी कमरे से बाहर नहीं निकले."

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निगमों के अच्छे कामों का श्रेय लेने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल बड़े-बड़े होर्डिग और प्रचार कर रहे हैं, लेकिन निगम के कर्मचारियों को वेतन देने के लिए फंड नहीं दे रहे हैं. दिल्ली भाजपा और तीनों नगर निगम, निगम कर्मचारियों के साथ दिल्ली सरकार को भेदभाव नहीं करने देगी.

Share Now

\