Punjab Assembly Elections: BJP के पूर्व मंत्री मदन मोहन मित्तल ने कहा- पंजाब में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है पार्टी

संसद में पारित हुए 'विवादास्पद' कृषि विधेयकों के कारण शिरोमणि अकाली दल द्वारा बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को छोड़ने का निर्णय लेने के कुछ मिनटों बाद ही वरिष्ठ नेता मदन मोहन मित्तल ने कहा है कि बीजेपी पंजाब की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. पूर्व मंत्री मित्तल ने कहा कि पार्टी 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों में सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.

बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

चंडीगढ़, 27 सितंबर: संसद में पारित हुए 'विवादास्पद' कृषि विधेयकों के कारण शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) द्वारा भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) को छोड़ने का निर्णय लेने के कुछ मिनटों बाद ही वरिष्ठ नेता मदन मोहन मित्तल ने कहा है कि भाजपा पंजाब की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. पूर्व मंत्री मित्तल ने कहा कि पार्टी 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों में सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.

उन्होंने यह भी दावा किया कि कई अकाली नेता उनके संपर्क में हैं और बीजेपी में आना चाहते हैं. मित्तल ने मीडिया से कहा, "अगर एसकेडी अकेले चुनाव लड़ती है तो उसे बहुमत नहीं मिलेगा." 2017 के विधानसभा चुनावों (Assembly Election) में बीजेपी ने 23 सीटों पर और एसएडी ने 94 सीटों पर चुनाव लड़ा था. वहीं 2019 के आम चुनावों में 13 सीटों में से एसएडी ने 10 और भाजपा ने 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था.

यह भी पढ़ें: Farmer Bills 2020: किसान बिलों के खिलाफ अकाली दल ने NDA से तोड़ा 22 साल पुराना गठबंधन!

पूर्व मंत्री मित्तल पिछले कुछ समय से एसएडी के खिलाफ काफी मुखर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि भाजपा को अपना रास्ता अलग कर लेना चाहिए. वह यह भी दावा करते रहे हैं कि पार्टी ने पंजाब के ग्रामीण इलाकों में मजबूत आधार बनाया है.

बता दें कि इन पुराने सहयोगियों के बीच संबंध पिछले दिसंबर में ही तब तनावपूर्ण हो गए थे जब अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) की बहस के दौरान भाजपा की खिंचाई कर दी थी.

Share Now

\