Subramanian Swamy on Amit Malaviya: सुब्रमण्यम स्वामी ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा-कल तक अमित मालवीय को हटाए पार्टी, वरना मैं खुद ही करूंगा डिफेंड

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. वे हर मसले पर बेबाकी से अपनी बात रखते हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर उन्होंने बीजेपी आईटी सेल को आड़े हाथ लिया है. बताना चाहते हैं कि स्वामी ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी आईटी सेल चीफ अमित मालवीय को अगर कल नहीं नहीं हटाया गया तो मैं खुद ही अपना डिफेंड करूंगा.

सुब्रमण्यम स्वामी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 9 सितंबर. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (BJP's Rajya Sabha MP Subramanian Swamy) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. वे हर मसले पर बेबाकी से अपनी बात रखते हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर उन्होंने बीजेपी आईटी सेल (BJP IT Cell) को आड़े हाथ लिया है. बताना चाहते हैं कि स्वामी ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी आईटी सेल चीफ अमित मालवीय (Amit Malviya) को अगर कल नहीं नहीं हटाया गया तो मैं खुद ही अपना डिफेंड करूंगा.

बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर कल तक अमित मालवीय को भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल से नहीं हटाया गया तो इसका अर्थ है कि पार्टी मुझे नहीं बचाना चाहती है. ऐसे में अगर बीजेपी में कोई फोरम नहीं है जहां मैं अपनी बात रखूं. इसलिए मुझे ही स्वंय को डिफेंड करना पड़ेगा. यह भी पढ़ें-Subramanian Swamy Takes a Dig at Mahesh Bhatt: सुब्रमण्यम स्वामी ने 'सड़क 2' निर्देशक पर कसा तंज, पूछा- महेश भट्ट ने इस्लाम कबूल कर लिया क्या?

सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि सुब्रमण्यम स्वामी ने पिछले दिनों बीजेपी आईटी सेल की कड़ी आलोचना करते हुए दुष्ट बताया था. साथ ही कहा था कि भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के कुछ सदस्य फर्जी आईडी बनाकर मुझे निशाना बना रहे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए आगे कहा था कि अगर मेरे प्रशंसक ऐसा करने लगे तो मैं जिम्मेदार नहीं रहूंगा.

Share Now

\