बीजेपी के दिग्गज नेता मदन लाल सैनी का निधन, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि, एम्स में लगा नेताओं का तांता
राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी का सोमवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. सैनी राजस्थान बीजेपी के धाकड़ नेताओं में एक थे. उनके निधन की खबर फैलते ही एम्स में श्रद्धांजलि देने के लिए नेताओं का तांता लग गया. बताया जाता है कि उनका राजस्थान की जनता से गहरा जुड़ाव था.
नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) बीजेपी के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी (Madan Lal Saini) का सोमवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. सैनी राजस्थान बीजेपी के धाकड़ नेताओं में एक थे. उनके निधन की खबर फैलते ही एम्स में श्रद्धांजलि देने के लिए नेताओं का तांता लग गया. बताया जाता है कि उनका राजस्थान की जनता से गहरा जुड़ाव था.
मिली जानकारी के मुताबिक फेफड़ों में संक्रमण के चलते बीजेपी के दिग्गज नेता मदन लाल सैनी को एक निजी अस्पताल से निकालकर दो दिन पहले ही नई दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था. आज शाम लगभग सात बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. बताया जा रहा है कि उनका पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह साढे़ सात से दस बजे तक अंतिम दर्शन के लिए पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में रखा जाएगा और दोपहर बाद सीकर में उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पिछले साल बीजेपी ने सैनी को राजस्थान का राज्य प्रमुख बनाया था. यही वजह है कि उनके निधन की खबर से बीजेपी में शोक की लहर दौड़ गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित तमाम नेताओं ने सैनी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
उधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और बीजेपी के अन्य नेता मदन लाल सैनी को श्रद्धांजलि देने के लिए एम्स पहुंचे. उनके निधन के चलते मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित रहेगी. सैनी झुंझुनूं के गुढ़ा विधानसभा से विधायक भी रहे थे. मदन लाल सैनी जनसंघ के जमाने से पार्टी के साथ जुड़े थे.