BJP ने सोनिया गांधी से किया सवाल, पूछा- प्रणब मुखर्जी और वीके सिंह की जासूसी किसने कराई?
इजरायली कंपनी के स्पाइवेयर के जरिए वॉट्सऐप यूजर्स की जासूसी की खबरों पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच घमासान मचा है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद शनिवार को भाजपा ने तीखा पलटवार किया. जेपी नड्डा ने यह प्रतिक्रिया सोनिया गांधी के उस बयान पर दी
इजरायली कंपनी के स्पाइवेयर के जरिए वॉट्सऐप यूजर्स (Whatsapp Users) की जासूसी की खबरों पर कांग्रेस (Congress) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच घमासान मचा है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की ओर से इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद शनिवार को भाजपा ने तीखा पलटवार किया.
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "सरकार इस मुद्दे (वॉट्सऐप से जासूसी) पर अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर चुकी है, शायद श्रीमती गांधी अब देश को यह बता सकती हैं कि 10 जनपथ का वह कौन शख्स था, जिसने यूपीए सरकार में अपने ही मंत्री प्रणब मुखर्जी और सेना प्रमुख के पद पर रहने के दौरान वीके सिंह की जासूसी कराई थी."
यह भी पढ़ें : Whatsapp जासूसी विवाद: सोनिया गांधी ने की मोदी सरकार की आलोचना तो जेपी नड्डा ने ऐसे किया पलटवार
जेपी नड्डा ने यह प्रतिक्रिया सोनिया गांधी के उस बयान पर दी, जिसमें उन्होंने इजरायली पेगासस साफ्टवेयर के जरिए वॉट्सऐप से जासूसी को शर्मनाक कृत्य बताया था. सोनिया गांधी ने वॉट्सऐप से सामाजिक कार्यकर्ताओं, नेताओं और पत्रकारों की गतिविधियों की जासूसी को लेकर कहा था, "यह पूरी तरह अवैध और असंवैधानिक ही नहीं बल्कि शर्मनाक है."