बीजेपी अध्यक्ष जे.पी नड्डा और देवेंद्र फडणवीस के बीच हुई महाराष्ट्र के हालात पर हुई चर्चा
देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (Photo Credits: ANI/Facebook)

नई दिल्ली, 19 जुलाई: दिल्ली दौरे पर पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (J.P Nadda) से भेंट की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र के हालात पर चर्चा हुई. इससे पूर्व फडणवीस ने बीते शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर महाराष्ट्र की शुगर इंडस्ट्री के लिए केंद्र से पैकेज दिलाने में मदद करने की मांग की थी. महाराष्ट्र के कुछ बीजेपी नेताओं के साथ पिछले दो दिन से देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के दौरे पर आए हैं.

उन्होंने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिलने के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री मंत्री राम विलास पासवान से भी भेंट कर शुगर इंडस्ट्री की चिंताओं से अवगत कराया.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- संकट के बीच सत्ता परिवर्तन में रुचि नहीं, हम कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं

वहीं शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से देवेंद्र फडणीस ने भेंट की. इस दौरान महाराष्ट्र में कोरोना काल में पार्टी की ओर से संचालित सेवा कार्यो की उन्होंने जेपी नड्डा को जानकारी दी. जेपी नड्डा ने उनसे महाराष्ट्र में कोरोना से निपटने के उपायों के बारे में भी जानकारी ली. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हुई.