अमित शाह ने दी सीएम कमलनाथ को खुली चुनौती, कहा- BJP कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करना नहीं छोड़ा तो ईंट-से-ईंट बजा दी जाएगी

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि यदि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करना नहीं छोड़ा तो ईंट-से-ईंट बजा दी जाएगी

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credits- IANS)

भोपाल: लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं वहीं, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) मध्यप्रदेश के रीवा में एक रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि यदि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करना नहीं छोड़ा तो ईंट-से-ईंट बजा दी जाएगी

रैली के दौरान अमित शाह यहीं पर नहीं रुके उन्होंने सीएम कमलनाथ पर हमला करते हुए कहा कि 26 मई के बाद कमलनाथ सरकार की कुर्सी हिल जाएगी. अमित शाह ने सीमा पार आतंकवाद के बारे में कहा कि कांग्रेस आपको आतंकवादियो से ilu ilu करना है तो करो पर अगर पाकिस्तान से गोली आएगी तो हम चुप बैठने वालें नहीं हैं. बल्कि इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए गोली के बदले हम बम गिराएंगे. यह भी पढ़े: कमलनाथ सरकार पर अमित शाह का निशाना, बोले- मध्य प्रदेश में है दलालों की सत्ता, कोई नहीं है किसानों के आंसू पोंछने वाला

बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मध्यप्रदेश के रीवा के गोविंदगढ़ में पार्टी के उम्मदीवार जनार्दन मिश्रा के समर्थन में प्रचार के लिए पहुंचे हुए थे. जहां पर उन्होंने यह बयान दिया. ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीटें है. जिन सीटों के लिए पहले चरण के मतदान होने के बाद 6 मई, 12 मई, 19 मई तीन और चरण के लिए वोट डालें जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 23 मई को की जाएगी.

Share Now

\