BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भरा दम, कहा- बंगाल में मारे गए सौ कार्यकर्ता, चुनाव में TMC को हराएंगे

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कमल खिलकर रहेगा. टीएमसी को बीजेपी हराएगी. जनता कमल को आशीर्वाद देने के लिए तैयार है. पश्चिम बंगाल की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेगी.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Photo Credit: BJP/ Twitter)

नई दिल्ली, 10 सितम्बर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (J.P Nadda) ने पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कमल खिलकर रहेगा. टीएमसी को बीजेपी हराएगी. जनता कमल को आशीर्वाद देने के लिए तैयार है. पश्चिम बंगाल की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेगी.

पश्चिम बंगाल प्रदेश कार्यसमिति की गुरुवार की बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हिंसा करने का आरोप लगाया. नड्डा ने कहा, पश्चिम बंगाल में 100 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता मारे गए हैं. हमने उनका तर्पण किया है. ये जंगल राज नहीं तो क्या है? लेकिन दिल्ली में बैठे डेमोक्रेसी के चैंपियंस की इस पर आवाज तक नहीं निकलती.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा पर साधा निशाना, कहा- RGF 20 लाख रुपये लौटा दे तो क्या मोदी आश्वस्त करेंगे कि चीन जमीन खाली करेगा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में पार्टी के बढ़ते जनाधार को आंकड़ों के जरिए बताया. उन्होंने कहा, 2011 में हमारे पास पश्चिम बंगाल में दो प्रतिशत वोट शेयर और चार सीटें थीं. वहीं 2014 में हमने 18 प्रतिशत वोट शेयर और दो सीटें हासिल कीं. वहीं 2019 में हमने 40 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया.

नड्डा ने कार्यकतार्ओं से इसी गति से प्रयास जारी रखने को कहा. उन्होंने कहा, आने वाले चुनाव में टीएमसी को हराएंगे. विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है. पश्चिम बंगाल की जनता कमल को आशीर्वाद देने के लिए तैयार है. ममता के कार्यकर्ता जब राशन चोरी में लगे हुए थे, तब भाजपा के कार्यकर्ता राशन पहुंचा रहे थे.

Share Now

\