बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में NRC लागू करने की मांग लोकसभा में उठाई, कहा- अपराध की कई घटनाओं में बांग्लादेशी, रोहिंग्या शामिल
भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू करने की मांग मंगलवार को लोकसभा में उठाई और कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अपराध की कई घटनाओं में बांग्लादेशी रोहिंग्या शामिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के कई इलाकों में अपराध की घटनाओं में बांग्लादेशी और रोहिंग्या शामिल रहे हैं.
भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा (BJP MP Pravesh Verma) ने दिल्ली (Delhi) में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) लागू करने की मांग मंगलवार को लोकसभा (Lok Sabha) में उठाई और कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अपराध की कई घटनाओं में बांग्लादेशी रोहिंग्या शामिल रहे हैं. सदन में शून्यकाल के दौरान पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) से सांसद वर्मा ने कहा कि सरकार देश के कई हिस्सों में एनआरसी लागू करने की बात कर रही है. हमारी मांग है कि दिल्ली में भी इसे लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली के कई इलाकों में अपराध की घटनाओं में बांग्लादेशी (Bangladeshi) और रोहिंग्या (Rohingya) शामिल रहे हैं. इन लोगों ने दिल्ली में निर्वाचन पहचान पत्र और राशन कार्ड तब बना रखे हैं.
वर्मा ने आरोप लगाया कि एनआरसी के दिल्ली सरकार की तरफ से पहल नहीं हो रही है क्योंकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इन लोगों को वोटबैंक की तरह देखते हैं. कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू ने गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी का मुद्दा उठाया और सवाल किया कि सीबीआई इस मामले में समापन रिपोर्ट दाखिल क्यों कर रही है? यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने असम की अंतिम NRC के प्रकाशन की डेडलाइन 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त की
भाजपा के सुभाष बहेड़िया ने आधार कार्ड बनवाने या संशोधन कराने में लोगों को आ रही परेशानी का मुद्दा उठाया और सरकार से इस संबंध में ध्यान देने की मांग की.