Goa Elections 2022: ममता बनर्जी के मिशन गोवा पर बीजेपी का निशाना, 'बाहरी' वाले बयान पर घेरा
सौमित्र खान ने कहा, "ममता बनर्जी कहती हैं कि हम बंगाली हैं और बाकी सब बंगाल में बाहरी हैं, तो वह अब गोवा क्यों जा रही हैं? उस राज्य के लोग उनसे क्या कहेंगे, क्या वे उनका समर्थन करेंगे."
पश्चिम बंगाल की सीएम और TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को गोवा पहुंची. तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. गोवा (Goa) में TMC की चुनावी जंग शुरू होने से पहले अब बीजेपी नेता ने ममता बनर्जी को घेरा है. बीजेपी के नेता सौमित्र खान ने सवाल किया कि कैसे एक पार्टी जो "बाहरी-अंदरूनी व्यक्ति" के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ी. अब खुद बाहरी होने के बावजूद गोवा के चुनावी मैदान में उतर रही है. Goa Assembly Elections 2022: पश्चिम बंगाल में प्रचंड जीत के बाद गोवा में भी 'खेला होबे' की तैयारी में ममता बनर्जी, 28 से शुरु होगी पांच दिवसीय यात्रा.
सौमित्र खान ने कहा, "ममता बनर्जी कहती हैं कि हम बंगाली हैं और बाकी सब बंगाल में बाहरी हैं, तो वह अब गोवा क्यों जा रही हैं? उस राज्य के लोग उनसे क्या कहेंगे, क्या वे उनका समर्थन करेंगे."
बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि तृणमूल ने बंगाल में लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है और वे पूरे देश में ऐसा ही करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, बीजेपी को पश्चिम बंगाल में 2 करोड़ 28 लाख वोट मिले. फिर भी बंगाल में कोई गणतंत्र नहीं है. पूरा लोकतंत्र नष्ट हो गया है. अगर वह इस स्थिति को पूरे देश में फैलाना चाहती है, तो वह पूरे भारत को नष्ट कर देगी."
सौमित्र खान ने कहा, "तृणमूल कांग्रेस एक ड्रामा पार्टी है, जिसका बंगाल के बाहर कोई अस्तित्व नहीं है, लेकिन वे भारत के लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश करेंगे क्योंकि उन्होंने बंगाल के लोगों को बेवकूफ बनाया है. लेकिन मुझे पता है कि भारत के लोग उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे. अगर तृणमूल पश्चिम बंगाल के बाहर भारत में कांग्रेस को 2 फीसदी वोट भी मिले तो यह बड़ी बात है."
सौमित्र खान ने 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले त्रिपुरा में विस्तार करने के लिए तृणमूल के प्रयास की भी आलोचना की और कहा, "वे त्रिपुरा में भी कुछ नहीं जीतेंगे, नगरपालिका चुनाव में एक भी वार्ड नहीं जीतेंगे."