बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने लोकसभा में कहा- डॉक्टर हमारे सुपरहीरो, इन पर हमला करने वालों को ब्लैकलिस्ट करने के लिए नियम बनाए सरकार
हेमा मालिनी (Photo Credits: PTI)

उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने गुरुवार को लोकसभा में डॉक्टरों पर हुए हमले (Attacks on Doctors) का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मेरी चिंता देश भर के विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टरों पर हुए भयानक हमलों को लेकर है. 17 जून को लगभग 8 लाख डॉक्टर अखिल भारतीय हड़ताल (All India Strike) पर चले गए. उन्होंने कहा कि एक मरीज के जीवन को बचाने के लिए डॉक्टर बहुत तनावपूर्ण स्थिति से गुजरता है. डॉक्टरों को लेकर हेमा मालिनी ने कहा कि वे हमारे सुपरहीरो (Superhero) और राष्ट्रीय संपत्ति हैं. हम भगवान पर भरोसा करते हैं और उतना ही भरोसा डॉक्टरों पर भी करते हैं. उन्होंने कहा कि मेडिकल समुदाय की सुरक्षा के लिए बहुत सख्त कानून होना चाहिए.

हेमा मालिनी ने कहा कि सरकार को डॉक्टरों पर हमला करने वालों को ब्लैकलिस्ट करने के लिए नियम बनाने चाहिए. उन्हें अस्पतालों सहित अन्य सुविधाओं से वंचित किया जाना चाहिए. इसके अलावा हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से मथुरा के लिए विकास कार्यक्रमों पर चर्चा की. विशेषकर पेयजल समस्या को लेकर चर्चा की. यह भी पढ़ें- हेमा मालिनी ने की पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ़, कहा- देश में तेजी से बदलाव हो रहा है

उन्होंने कहा कि पेयजल के लिए कई नई परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले हेमा मालिनी ने लोकसभा में कहा था कि पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व में देश में तेजी से बदलाव हो रहा है, ‘न्यू इंडिया’ का सपना देश के सवा सौ करोड़ लोगों की आंखों से देखा जा रहा है और आज किसी में दम नहीं है कि वह भारत को कोई आंख दिखाए.