बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने लोकसभा में किया अजीबोगरीब दावा, कहा- संस्कृत बोलने से डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल कम होता है
सतना से भारतयीय जनता पार्टी के सांसद गणेश सिंह ने अजीबोगरीब बयान दिया है. दरअसल, सांसद गणेश सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में दावा किया कि अमेरिका आधारित एक शिक्षण संस्थान के रिसर्च के अनुसार रोजाना संस्कृत भाषा बोलने से तंत्रिका तंत्र मजबूत होता है और डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल कम होता है.
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) से भारतयीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद गणेश सिंह (Ganesh Singh) ने अजीबोगरीब बयान दिया है. दरअसल, सांसद गणेश सिंह ने गुरुवार को लोकसभा (Lok Sabha) में दावा किया कि अमेरिका आधारित एक शिक्षण संस्थान के रिसर्च के अनुसार रोजाना संस्कृत (Sanskrit) भाषा बोलने से तंत्रिका तंत्र (Nervous System) मजबूत होता है और डायबिटीज (Diabetes) व कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) कम होता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) के एक रिसर्च के अनुसार, अगर कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग (Computer Programming) संस्कृत में की जाए तो यह अधिक सुगम हो जाएगी.
उन्होंने बताया कि दुनिया की 97 प्रतिशत से भी ज्यादा भाषाएं, संस्कृत पर आधारित हैं. दरअसल, गुरुवार को लोकसभा में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विधेयक, 2019 पर हुई चर्चा के दौरान सांसद गणेश सिंह ने ये बातें कहीं. यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- हम गाय पैदा करने की फैक्ट्री लगा देंगे.
लोकसभा में गुरुवार को देश में संस्कृत के तीन मानद विश्वविद्यालयों को सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Central University) का दर्जा देने के प्रावधान वाले विधेयक को मंजूरी दे दी गई. बता दें कि लोकसभा में विधेयक पर चर्चा के दौरान बीजेपी और द्रमुक के सदस्यों में संस्कृत और तमिल भाषा को लेकर नोकझोंक भी हुई थी.