BJP सांसद अजय मिश्रा ने उद्योगपति राहुल बजाज पर बोला हमला, कहा- चीनी मिलों पर किसानों का 10 हजार करोड़ बकाया, डर तो लगेगा

मुंबई में बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने उद्योगपति राहुल बजाज ने सरकार की आलोचना करते हुए डरने की बात कही तो देश में बहस छिड़ गई. इस बहाने विपक्ष भी मोदी सरकार पर हमलावर हो उठा. भाजपा सांसद का यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि बजाज ग्रुप की चीनी मिलों के चेयरमैन कुशाग्र बजाज बताए जाते हैं.

अजय मिश्रा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credits: IANS)

मुंबई में बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के सामने उद्योगपति राहुल बजाज (Rahul Bajaj) ने सरकार की आलोचना करते हुए डरने की बात कही तो देश में बहस छिड़ गई. इस बहाने विपक्ष भी मोदी सरकार पर हमलावर हो उठा. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से सांसद अजय मिश्रा (MP Ajay Mishra) ने लोकसभा में बजाज ग्रुप की चीनी मिलों पर 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया होने की बात कहते हुए कहा कि 'जब कार्रवाई होगी तो डर लगना स्वाभाविक है.'

भाजपा सांसद का यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दो दिसंबर को लोकसभा में कराधान विधि संशोधन विधेयक पर बहस के दौरान जब विपक्षी सांसदों ने राहुल बजाज के डर लगने वाले बयान का जिक्र किया तो लखीमपुर खीरी के भाजपा सांसद ने चीनी मिलों का मुद्दा उठा दिया. अजय मिश्रा ने कहा लखीमपुर खीरी मेरा लोकसभा क्षेत्र है, गन्ना उत्पादन का यह बड़ा क्षेत्र है. दस बड़ी चीनी मिले हैं, जिसमें तीन चीनी मिलें राहुल बजाज की हैं. बजाज की तीन चीनी मिलों पर दो साल में दस हजार करोड़ रुपये का किसानों का बकाया है.

यह भी पढ़ें: एसपीजी बिल राज्यसभा में पास: अमित शाह बोले- गांधी परिवार को ध्यान में रखकर नहीं लाए विधेयक, इससे उनका कोई संबंध नहीं

जब विपक्षी सांसदों ने चीनी मिल से जुड़े दावे पर सवाल उठाए तो सांसद अजय मिश्रा ने कहा, " लखीमपुर खीरी से ही मैं सांसद हूं और मैं आपसे ज्यादा जानता हूं. राहुल बजाज का बेटा हर तीन महीने में वहां आता है. राहुल बजाज का बेटा ही चीनी मिलों का मालिक है."

भाजपा सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के बकाए को लेकर निश्चित रूप से जिस तरह से सरकार सक्रिय है, मुख्यमंत्री कार्रवाई कर रहे हैं, उससे भयभीत होना स्वाभाविक है. जो गलत काम से जुड़े हैं, उन्हें डरना चाहिए.

बता दें कि बजाज ग्रुप की चीनी मिलों के चेयरमैन कुशाग्र बजाज बताए जाते हैं. कुशाग्र बजाज, राहुल बजाज के छोटे भाई के बेटे हैं. हालांकि भाजपा सांसद का कहना है कि राहुल बजाज का लड़का ही चीनी मिलों का मालिक है.

Share Now

\