BJP विधायक सुरेंद्र सिंह बोले- ममता बनर्जी को भी वैसे ही सबक सिखाया जा सकता है, जैसे चिदंबरम और दूसरों को...

सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि अगर ममता बनर्जी राष्ट्र विरोधियों का साथ देती रहेंगी तो उन्हें भी पी चिदंबरम की तरह सबक सिखाया जा सकता है. ममता बांग्लादेशियों को रखकर राजनीति करना चाहती हैं तो अगर उनमें हिम्मत है तो वह बांग्लादेश की ही पीएम बन जाएं.

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह (File Photo)

अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. नए बयान में सुरेंद्र सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर टिपण्णी की है. सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि अगर ममता बनर्जी राष्ट्र विरोधियों का साथ देती रहेंगी तो उन्हें भी पी चिदंबरम (P Chidambaram) की तरह सबक सिखाया जा सकता है. दरअसल सुरेंद्र सिंह राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) मुद्दे पर बात कर रहे थे. इस पर उन्होंने ममता का जिक्र करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि अगर ममता बांग्लादेशियों को रखकर राजनीति करना चाहती हैं तो अगर उनमें हिम्मत है तो वह बांग्लादेश की ही पीएम बन जाएं. हम बहारी लोगों को भारत में स्वीकार नहीं करेंगे.

इतना ही नहीं सुरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि 'ममता भारतीय हैं, इसलिए वह यहां रह सकती हैं. लेकिन अगर वह राष्ट्र विरोधी विचारों से प्रभावित होंगी तो उन्हें पी चिदंबरम और अन्य लोगों की तरह उन्हें भी सबक सिखाया जा सकता है." उन्होंने कहा कि ममता भूल जाती हैं कि अब उनके बुरे दिन आने वाले हैं. वह अपने भाव और भाषा बदल दें, वरना उनका हश्र भी कांग्रेस नेता पी चिदंबरम जैसा ही होगा.

यह भी पढ़ें- NCP चीफ शरद पवार ने पाकिस्तान की तारीफ में गढ़े कसीदे, कहा- पड़ोसी देश में बहुत प्यार मिला, यहां झूठ बोलकर पैदा किया जा रहा है डर.

ममता बनर्जी को भी वैसे ही सबक सिखाया जा सकता है-

सुरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि ममता को बांग्‍लादेशी घुसपैठियों के बल पर ही राजनीति करनी है तो उन्हें बांग्‍लादेश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि बंगाल में भगवान राम तथा हनुमान के रूप में अमित शाह और योगी आदित्यनाथ का प्रवेश हो गया है. अगले विधानसभा चुनाव में बंगाल में सत्ता परिवर्तन निश्चित है.

इससे पहले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह  ने मुस्लिम समुदाय को लेकर विवादित बयान दिया था. विधायक सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) ने कहा कि देश सबल वहीं पर है जहां पर हिंदूवादी सोच के लोग ज्यादा हैं. जहां भी मुस्लिम और ईसाई सोच के लोग अधिक हैं, वहां पर भारत के सिद्धांत और भारत की संस्कृति दुर्बल है.

Share Now

\