प्रियंका गांधी पर जारी है जुबानी हमला, अब BJP विधायक सुरेंद्र सिंह ने की इस राक्षसिन से तुलना
पूर्वांचल की कमान मिलने के बाद प्रियंका गांधी पर जुबानी हमला जारी है. हाल ही में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी बनाए जाने पर प्रियंका गांधी विपक्षी दलों ने जमकर हमला बोला है.
लखनऊ: पूर्वांचल की कमान मिलने के बाद प्रियंका गांधी पर जुबानी हमला जारी है. हाल ही में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी बनाए जाने पर प्रियंका गांधी विपक्षी दलों ने जमकर हमला बोला है. अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बलिया के बैरिया विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने प्रियंका गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी की है.
बलिया में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस सुरेंद्र सिंह ने कहा,"कांग्रेस टूटी हुई नाव नौका हो चुकी है. वो तो केवल एससी-एसटी एक्ट के कारण राजस्थान और मध्य प्रदेश में जीत गई. नहीं तो उसे कहीं भी चंदन लगने वाला नहीं था. जब राम और रावण का युद्ध होने वाला था तो रावण ने पहले अपनी बहन को भेजा था."
पीएम मोदी की तुलना भवन राम, राहुल गांधी की रावण और प्रियंका गांधी की तुलना शूपर्णखा से करते हुए उन्होंने कहा कि जब राम और रावण का युद्ध होने वाला था तो रावण ने भी पहले अपनी बहन को भेजा था. लगता है कि राहुल भी रावण के किरदार में होंगे और राम की भूमिका में मोदी. राहुल ने शूपर्णखा की भूमिका में अपनी बहन को उतारा है तो मान के चलिए कि लंका विजय हो गया.
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के बैरिया से बीजेपी विधायक ने इससे पहले सरकारी कर्मचारियों की तुलना वैश्या से कर दी थी. विधायक ने अधिकारियों और कर्मचारियों की अपेक्षा वेश्याओं को बेहतर बताया. उन्होंने कहा था कि अधिकारियों से बेहतर तो वेश्याएं हैं, जो पैसे लेती है मगर अपना काम भी करती हैं. सरकारी अधिकारी पैसे भी लेते है और काम होने की कोई गारंटी नहीं.