BJP Meeting In Delhi: 2024 के चुनाव को लेकर भाजपा का दिल्ली में महामंथन, बैठक में पहुंचे PM मोदी समेत ये दिग्गज नेता
बीजेपी की बैठक (Photo Credit : ANI)

BJP Meeting In Delhi: दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक आयोजित की गई है. मीटिंग में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी पहुंचे हैं साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी मौजूद हैं. यह भी पढ़े:  द्रौपदी मुर्मू : दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की पहली आदिवासी राष्ट्रपति

इस बैठक में केंद्र सरकार की नीतियों को कैसे असरदार किया जा सकता है, इसको लेकर चर्चा की जा रही है. केंद्र सरकार की योजनाएं आम आदमी तक पहुंच रही हैं या नहीं इस मुद्दे पर भी बातचीत की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य 2024 के लोकसभा (2024 Lok Sabha Elections) चुनाव और आगामी विधानसभा चुनावों पर मंथन करना है.

भाजपा की इस बैठक में बेहतर प्रशासन, हर घर तिरंगा योजना, राज्यों में आपसी तालमेल बेहतर करने पर विचार विमर्श किया जा रहा है. इस मीटिंग में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत समेत दूसरे बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल हो रहे हैं.

वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को ही पार्टी की राज्य इकाइयों में कुछ महत्वपूर्ण संगठनात्मक नियुक्तियां की थीं. इसके तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के राजेश जीवी को कर्नाटक में संगठन महासचिव नियुक्त किया गया है.

राजेश जी वी ने अरुण कुमार का स्थान लिया है. कुमार आरएसएस में वापस लौट गए हैं. बीजेपी की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक पूर्वोत्तर के राज्यों में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री का जिम्मा संभाल रहे अजय जामवाल को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नियुक्त किया गया है.