राज्यसभा उपसभापति चुनाव: पीएम मोदी-शाह के इस मास्टर स्ट्रोक से हारी कांग्रेस, NDA के हरिवंश जीते
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि एक पत्रकार आज उपसभापति बने हैं, इसलिए आपका अनुभव सदन के लिए काम आएगा. विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने हरिवंश को जीत की बधाई दी और कहा कि अब वह किसी एक पार्टी के लिए नहीं रहें, बल्कि सदन के उपसभापति हैं.
नई दिल्ली: राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए आज चुनाव हुए. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की तरफ से जद(यू) के राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह ने इस चुनाव में जीत हासिल की है. अब वह राज्यसभा के नए उपसभापति हैं. हरिवंश के पक्ष में कुल 125 वोट पड़े तो वहीं बीके हरिप्रसाद के हक में कुल 105 वोट पड़े. इसी कड़ी में बता दें कि राज्यसभा में हमेशा दमदार स्थिति में रही कांग्रेस का गेम बिगड़ गया.
नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने एनडीए के सहयोगी दलों को साधकर साथ में रखने के साथ-साथ विपक्ष के कई दलों का समर्थन हासिल किया. हरिवंश को एनडीए से बाहर के दलों ने भी अपना समर्थन देने की घोषणा की.
एनडीए राज्यसभा में जादुई आंकड़े से कम थी. इस चुनाव में बीजेडी के 9 सांसद किंगमेकर की भूमिका में थे. राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी और जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवीन पटनायक से फोन पर बात कर एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश के लिए समर्थन मांगा. यहीं से कांग्रेस का गेम खराब हो गया.
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने कहा कि नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल को फोन करके एनडीए उम्मीदवार हरिवंश के लिए समर्थन मांगा, लेकिन बीजेपी के साथ होने के चलते आम आदमी पार्टी समर्थन नहीं कर सकती. कांग्रेस को समर्थन चाहिए तो राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल से बात करें. लेकिन राहुल के बात न करने की वजह से अब वोटिंग से बाहर रहने का का फैसला किया.
पीएम मोदी ने कहा कि हरिवंश जी ने प्रभात खबर को बुलंदी दी. इन्होंने चंद्रशेखर के साथ काम किया और पद की गरिमा का हमेशा ख्याल रखा. हरिवंश जी कलम के धनी. वे जेपी के सपनों को पूरा करने में जुटे रहे हैं और बलिया से हरिवंश के रूप में उपसभापति मिला है. ये पत्रकार रहे हैं और बैंक में भी काम किया है.
अरुण जेटली ने हरिवंश को बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमने हरिवंश जी के कई रूप देखें हैं. वह जब भी वह सदन में बोले हैं पूरी तैयारी के साथ बोले हैं .
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि एक पत्रकार आज उपसभापति बने हैं, इसलिए आपका अनुभव सदन के लिए काम आएगा. विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने हरिवंश को जीत की बधाई दी और कहा कि अब वह किसी एक पार्टी के लिए नहीं रहें, बल्कि सदन के उपसभापति हैं. उन्होंने कहा कि हरिवंश जी ने हिंदी के लिए काफी अच्छा काम किया है. उन्होंने हिंदी का काफी प्रचार किया है.
राज्यसभा में उपसभापति के चुनाव की घोषणा के साथ ही सोमवार को पब्लिक अकाउंट समिति (PAC) के लिए राज्यसभा से सदस्यों के चुनाव में विपक्ष की रणनीति ने सरकार को चौंका दिया था. इसमें कांग्रेस के समर्थन से टीडीपी के सीएम रमेश को सबसे ज्यादा 110 वोट मिले थे.
वहीं बीजेपी MP भूपेन्द्र यादव को 69 वोट मिले और जेडीयू सांसद और वर्तमान में एनडीए के उपसभापति पद के उम्मीदवार हरिवंश को सिर्फ 26 वोट मिले थे और हरिवंश को हार का सामना करना पड़ा था.