राज्यसभा में आज उपसभापति पद के लिए वोटिंग हुई और उम्मीद के मुताबिक एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश सिंह जीत गए. हरिवंश सिंह जेडीयू से राज्यसभा के सांसद हैं. विपक्ष की ओर से बीके हरिप्रसाद उम्मीदवार थे जिन्हें हार का सामना करना पड़ा. वोटिंग में कुल 222 सांसदों ने हिस्सा लिया. हरिवंश को 125 मत मिले जबकि बी के हरिप्रसाद को 105 वोट मिले.
चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी और नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने हरिवंश सिंह को बधाई दी. बता दें कि हरिवंश सिंह के लिए खुद नीतीश कुमार ने फील्डिं लगाई थी. उन्होंने नवीन पटनायक और केसीआर को कॉल कर समर्थन मांगा था. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी कई नेताओं से फोन पर बात की थी.
I congratulate Harivansh ji on behalf of the whole house. He has been blessed with the talent of writing. He was also a favourite of former PM Chandra Shekhar ji: PM Modi #RajyaSabhaDeputyChairman pic.twitter.com/jmySo2x6fI
— ANI (@ANI) August 9, 2018
कौन हैं हरिवंश:
हरिवंश नीतीश कुमार की पार्टी के सदस्य हैं और पहली बार राज्यसभा के सांसद बने हैं. वे पेशे से पत्रकार रह चुके हैं और प्रभात खबर अखबार के संपादक भी रह चुके हैं. वह पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पीआरओ भी रह चुके हैं.