ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे पर बोलीं बुआ यशोधरा राजे, राजमाता के रक्त ने लिया राष्ट्रहित में फैसला
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद अब सिंधिया खानदान में खुशी की लहर है। भाजपा नेता और ज्योतिरादित्य की बुआ और शिवराज सरकार में मंत्री रह चुकीं यशोधरा राजे ने इसे साहसिक कदम बताया है
नई दिल्ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद अब सिंधिया खानदान में खुशी की लहर है। भाजपा नेता और ज्योतिरादित्य की बुआ और शिवराज सरकार में मंत्री रह चुकीं यशोधरा राजे ने इसे साहसिक कदम बताया है. शिवपुरी से भाजपा विधायक यशोधरा राजे (Yashodhara Raje) ने सिंधिया के इस्तीफे पर ट्वीट किया, "राजमाता के रक्त ने लिया राष्ट्रहित में फैसला। साथ चलेंगे, नया देश गढ़ेंगे, अब मिट गया हर फासला. (ज्योतिरादित्य) सिंधिया द्वारा कांग्रेस छोड़ने के साहसिक कदम का मैं आत्मीय स्वागत करती हूं."
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी ज्योतिरादित्य की बुआ हैं. वसुंधरा, यशोधरा और माधवराव सिंधिया की मां राजमाता विजया राजे सिंधिया जनसंघ की नेता थीं. मध्य प्रदेश में जनसंघ और भाजपा को स्थापित करने में विजयाराजे सिंधिया का अहम योगदान रहा है. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश सियासी संकट: बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय ने बताया ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्यों दिया इस्तीफा
माधवराव सिंधिया की जयंती पर मंगलवार को यशोधरा राजे ने ट्वीट किया, "बड़े भाई श्रीमंत माधवराव सिंधिया की जयंती पर नमन। दादा जनसेवा के पथ पर निस्वार्थ भाव से आगे बढ़ने की प्रेरणा हमेशा आपसे मिली है. मैं जानती हूं आपका स्नेह-आशीर्वाद आज भी मुझे इस कठिन सेवा मार्ग पर आगे बढ़ा रहा है."