Jharkhand Assembly Elections 2024: बीजेपी नेता सीता सोरेन का रोते हुए वीडियो वायरल, कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी के बयान पर जताई नाराजगी (Watch Video)
Photo- X/@NiteshOjha_AB

Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड की जामताड़ा सीट से चुनाव लड़ रहीं बीजेपी नेता सीता सोरेन का रोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वह कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी द्वारा किए गए आपत्तिजनक टिप्पणियों से नाराज हैं. सीता सोरेन का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी ने सिर्फ उनका नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समाज की महिलाओं का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि आदिवासी महिलाओं का ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसे आसानी से माफ नहीं किया जा सकता.

इस मौके पर सीता सोरेन ने अपने दिवंगत पति का जिक्र करते हुए भावुक होकर कहा कि यह हमला उनकी व्यक्तिगत अस्मिता पर भी है.

ये भी पढें: MS धोनी बने झारखंड विधानसभा चुनाव के ब्रांड एंबेसडर, वोटिंग के लिए मतदाताओं का बढ़ाएंगे उत्साह

बीजेपी नेता सीता सोरेन का रोते हुए वीडियो वायरल

सीता सोरेन का भाजपा से जुड़ने का सफर तब शुरू हुआ जब झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) में पारिवारिक विवाद हुआ. उनके पति दुर्गा सोरेन के निधन के बाद, उनके देवर और जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन के छोटे बेटे, हेमंत सोरेन, को मुख्यमंत्री बनने के बाद कई विवादों का सामना करना पड़ा. हेमंत सोरेन पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा, जिससे परिवार में दरारें बढ़ गईं. इसी कारण सीता सोरेन ने जेएमएम छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था.

इस मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) ने भी दखल देते हुए 26 अक्टूबर, 2024 को झारखंड सरकार को नोटिस जारी किया और तीन दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी. आयोग ने आदिवासी समुदाय की महिला पर की गई इस आपत्तिजनक टिप्पणी को गंभीरता से लिया है और त्वरित कार्रवाई की मांग की है.