बीजेपी नेता का बड़ा बायान, कहा- शाहीन बाग प्रदर्शन में शामिल होने वाले पाकिस्तानी और बांग्लादेशी
बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ( फोटो क्रेडिट- ANI )

दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में नागरिकता कानून (CAA), एनपीआर (NPR) और एनआरसी (NRC) को हटाने की मांग को लेकर 15 दिसंबर से धरना चल रहा है. इस दरम्यान बड़ी संख्या में वहां लोगों की भीड़ जमने लगी है. ऐसे में कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रही है. साथ ही कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने भी शाहीन बाग जाकर विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया. वहीं बीजेपी (Bharatiya Janata Party) इस आंदोलन का लगातार विरोध कर रही है, इसी कड़ी में बीजेपी के नेता राहुल सिन्हा ( Rahul Sinha) का एक विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर कहा कि आंदोलन में शामिल होने वाले अधिकतर लोग बंगाल और पाकिस्तान से आए हैं.

बता दें कि इससे पहले दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कांग्रेस-आप पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हो या AAP पार्टी हो इनको देश बाद में है, वोट बैंक की राजनीति पहले है, वोट के लिए ये देश का हर कुछ कर सकते हैं. AA नागरिकता देने का कानून है, लेने का कानून नहीं है. कांग्रेस और AAP पार्टी लोगों को भड़का रही हैं. देश में जहां-जहां दंगे और आगजनी हुई है, वहां कुछ विशेष लोगों ने अपना योगदान किया है। यही लोग शाहीन बाग में बैठकर लोगों को उकसा रहे हैं.

राहुल सिन्हा ने कहा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा

वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा के दौरान कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक रूप से प्रताड़ित अल्पसंख्यकों के लिए मोदी जी CAA लेकर आए. लेकिन केजरीवाल बोलते हैं कि जो शरणार्थी आये थे, वो पाकिस्तानी हैं. गौरतलब हो कि करीब एक महीने से शाहीन बाग धरने के चलते बंद पड़े रास्तों से आम आदमी पस्त हो चुका है. दरअसल आंदोलन के कारण महीने भर से दिये जा रहे धरने के चलते आसपास के इलाके की सड़कें बंद हैं.