बीजेपी का ममता बनर्जी पर पलटवार, कहा- राम का नाम जपें बुरी शक्तियों का असर होगा कम
दिल्ली बीजेपी के नेता प्रवीण शंकर कपूर ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा है कि तृणमूल कांग्रेस मुखिया को बुरी शक्तियों का असर आ गया है. इसलिए उन्हें भगवान राम का नाम जपना चाहिए, जिससे उन पर बुरी शक्तियों का जो साया साया आया है वह दूर हो जाए.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata-banerjee) ने रविवार को जय श्रीराम विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि जय श्रीराम के नारों को लेकर अगर कोई पार्टी अपनी रैलियों में कोई खास नारा लगाती है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन वह इन राजनीतिक नारों को जबरन थोपे जाने को बर्दास्त नहीं करेंगी. ममता बनर्जी के इस बयान का बीजेपी ने पलटवार किया है. दिल्ली बीजेपी के नेता प्रवीण शंकर कपूर ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा है कि तृणमूल कांग्रेस की मुखिया पर बुरी शक्तियों का असर आ गया है. इसलिए उन्हें भगवान राम का नाम जपना चाहिए,
कपूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा उन्होंने ममता बनर्जी को श्रीराम नाम मंत्र लिखकर भेजा है और उन्हें उसे अपनी मेज पर रखने की सलाह भी दी है. क्योंकि ममता बनर्जी पर बुरी शक्तियों का असर हो गया है. असर इस कदर है कि ‘जय श्रीराम’ सुनते ही वह चिल्लाने लग रही हैं. ऐसे में वे यदि जय श्री राम का नाम का जाप करेंगी तो उन पर बुरी शक्तियों का जो साया है वह दूर हो जाए. यह भी पढ़े: जय श्री राम’ के नारे पर भड़कीं ममता बनर्जी, गाड़ी से उतरकर BJP कार्यकर्ताओं को दी धमकी, देखें वीडियो
बात दें कि लोकसभा चुनाव से ही सीएम ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच से ही टकराव है. चुनाव के समय जहां पीएम मोदी और अमित शाह ममता बनर्जी पर लगातर हमला कर रहे थे. वहीं ममता भी उनके एक-एक सवालों का जवाब दे रहीं थी .लेकिन टीएमसी को बंगाल में मिली हार के बाद ममता बनर्जी बीजेपी के प्रति अब पहले से ज्यादा आक्रमक हो गई है.