नई दिल्ली. अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने गुरूवार को एक सनसनीखेज दावा करके राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी. उनके इस बयान पर अब विवाद बढ़ता दिखाई दे रहा है. बीजेपी महासचिव ने दावा करते हुए कहा कि उनके घर के निर्माण कार्य में संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक मजदूर के रूप में काम कर रहे थे. उन्होंने आगे कि इस दौरान मजदूरों के खान-पान का तरीका मुझे थोड़ा अजीब लगा, क्योंकि वे भोजन में केवल पोहा खा रहे थे. विजयवर्गीय के इस बयान पर कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने पलटवार किया है.
सुष्मिता देव ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता इस तरह का बयान कर सकते हैं कि कंस्ट्रक्शन लेबर क्या खाना खा रहे हैं,उस खाने को देखकर उनको लगता है कि वो घुसपैठिये हैं तो आप सोच सकते हैं कि अगर NPR हुआ तो आम जनता का क्या होगा. यह भी पढ़े-कैलाश विजयवर्गीय के फिर बिगड़े बोल, कहा-हमारी सरकार आयी तो बहुत से अधिकारियों को बना देंगे मुर्गा, देखें वीडियो
वही बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने चुटकी लेते हुए कहा कि मजदूरों की खाने की आदत ने उनकी राष्ट्रीयता पर संदेह खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं 'पोहा' खाता हूं और आपको भी खिलाता हूं. यह कोई मुद्दा नहीं है.
ANI का ट्वीट-
Union Minister Prakash Javadekar on BJP leader Kailash Vijayvargiya statement, 'Eating habits of construction workers created suspicion over their nationality': I also eat 'Poha' aur aapko bhi khilata hun. So, this is not an issue. pic.twitter.com/qTXjTyS930
— ANI (@ANI) January 24, 2020
गौर हो कि बीजेपी महासचिव के इस बयान के बाद सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर 'पोहा' टॉप ट्रेंड करने लगा. लोगों ने इस दौरान कहा कि इंदौर में पोहा बहुत ही लोकप्रिय नाश्ता है और ये महाराष्ट्र की डिश भी है.