जेपी नड्डा को मिली बीजेपी की कमान, निर्विरोध बने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को कई महीनों के इंतजार के बाद सोमवार को नया अध्यक्ष मिल सकता है. दरअसल मोदी सरकार में अमित शाह के गृह मंत्री बन जाने के बाद से यह खाली पड़ी हुई थी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन प्रक्रिया आज दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पूरी होगी.
दिल्लीः केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (BJP) को कई महीनों के इंतजार के बाद सोमवार को नया अध्यक्ष मिल गया. दरअसल मोदी सरकार में अमित शाह (Amit Shah) के गृह मंत्री बन जाने के बाद से यह खाली पड़ी हुई थी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) के लिए नामांकन प्रक्रिया आज दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पूरी हुई. जिसके बाद बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को निर्विरोध इस पद के लिए चुना गया.
मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन की प्रक्रिया आज पार्टी मुख्यालय में हुई. नड्डा बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए लंबे समय से प्रधानमंत्री मोदी और शाह की पसंद के तौर पर देखे जा रहे थे. बीजेपी में अध्यक्ष आम सहमति से और बिना किसी मुकाबले के चुने जाने की परंपरा चली आ रही है. मध्यप्रदेश में बीजेपी 24 जनवरी को सड़कों पर उतरेगी
उल्लेखनीय है कि जेपी नड्डा बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की पंक्ति में आने वाले नेताओं में शामिल है. उनकी संगठन के भीतर मजबूत पकड़ है. छात्र राजनीति से कदम रखने वाले हिमाचल प्रदेश से बीजेपी के नेता की छवि बिलकुल साफ है. राजनीति में दशकों का अनुभव होने के अलावा वह आरएसएस से काफी नजदीक है.
आज नए अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष अमित शाह का साढ़े पांच वर्ष से अधिक का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा. बता दें कि अमित शाह का कार्यकाल बीजेपी के लिये चुनावों के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण साबित हुआ. इस दौरान बीजेपी ने देशभर में खुद का विस्तार किया. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अमित शाह को गृहमंत्री बनाया गया. इस वजह से बीजेपी ने उनका उत्तराधिकारी चुनने की कवायद शुरू की, क्योंकि पार्टी में ‘एक व्यक्ति, एक पद’ की परंपरा रही है. (एजेंसी इनपुट के साथ)