मुंबई. भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे (BJP Leader Eknath Khadse) ने मंगलवार को कहा कि उन्हें अपनी पार्टी से कोई दिक्कत नहीं है और इसे छोड़ने के लिए उन्होंने कोई निर्णय नहीं लिया है. उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर कयासबाजियां तेज हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने तीन दिन पहले पार्टी नेतृत्व पर परोक्ष हमला करते हुए कहा था कि अगर उनका ‘‘अपमान’’ जारी रहा तो वह ‘‘दूसरे विकल्पों’’ पर गौर करेंगे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे विधान भवन में सूबे के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात करने पहुंचे थे. खडसे की पार्टी नेतृत्व से अनबन की खबरें सामने आने के बाद अब महाराष्ट्र के सीएम के साथ मुलाकात पर तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं.
एकनाथ खडसे ने पिछले दो दिनों में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि इन मुलाकातों के पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं है. खडसे ने मंगलवार को यहां विधान भवन में ठाकरे से करीब 40 मिनट तक मुलाकात की। सोमवार को दिल्ली में वह पवार से मिले थे. यह भी पढ़े-अजित पवार के साथ सरकार बनाने पर बीजेपी नेता एकनाथ खडसे का बड़ा बयान, कहा- नहीं लेना चाहिए था समर्थन
एकनाथ खडसे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की मुलाकात-
Bharatiya Janata Party leader Eknath Khadse: I am not upset with BJP party, I am just upset with 2-3 leaders of the party. https://t.co/PjlOXKKe5V pic.twitter.com/EOjP9mOd6P
— ANI (@ANI) December 10, 2019
विधान भवन के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उत्तर महाराष्ट्र के अपने गृह जिले जलगांव में 6500 करोड़ रुपये की दो लंबित सिंचाई परियोजनाओं के सिलसिले में उन्होंने पवार से मुलाकात की थी.
(भाषा इनपुट के साथ)