Lok Sabha Election 2024: 'यूपी में बीजेपी की बड़ी हार होने जा रही है', इंडिया गठबंधन की रैली में बोले राहुल गांधी (Watch Video)
इंडिया गठबंधन के घटक दल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने आज यूपी के कन्नौज में एक संयुक्त चुनावी रैली की. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 10 साल नरेंद्र मोदी ने अडानी-अंबानी का नाम नहीं लिया, लेकिन अब उन्होंने अपने दो मित्रों का नाम ले लिया.
Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन के घटक दल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने आज यूपी के कन्नौज में एक संयुक्त चुनावी रैली की. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 10 साल नरेंद्र मोदी ने अडानी-अंबानी का नाम नहीं लिया, लेकिन अब उन्होंने अपने दो मित्रों का नाम ले लिया. उन्हें ये भी मालूम है कि अडानी कौन-से टेम्पो में और कैसे पैसा भेजते हैं. लगता है टेम्पो वाला अनुभव प्रधानमंत्री का निजी अनुभव है.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सबसे बड़ी हार होने वाली है, क्योंकि यहां इंडिया गठबंधन का तूफान आने वाला है. देश को राह उत्तर प्रदेश दिखाता है. अब यहां की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है.
ये भी पढ़ें: मोदी जब तक जिंदा है, SC-ST-OBC का आरक्षण किसी धर्म के आधार पर नहीं देने देगा… महाराष्ट्र के नंदुरबार में बोले PM मोदी
यूपी में बीजेपी की बड़ी हार होने जा रही है: राहुल गांधी
मुझे विश्वास है कि जनता BJP को सही जवाब देगी: अखिलेश यादव
वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने भी यही बात दोहराई. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कन्नौज में जिनते भी बड़े काम हुए हैं, वह समाजवादियों की देन है. अगर कोई हाईवे पर चलता होगा तो उसे पता चलता होगा कि यह समाजवादियों का हाईवे है. हालांकि, हमने हाईवे को कभी धुलवाया नहीं है. मुझे पूरा विश्वास है कि कन्नौज की जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी जो हमारे और आपके बीच दीवार बनकर खड़े हैं.