उत्तराखंड चुनाव 2018: बीजेपी ने मेयर की 7 में से 5 सीटें जीतीं, कांग्रेस दो पर सिमटी
बीजेपी और कांग्रेस (File Photo)

देहरादून: उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य की महापौर की सात सीटों में से पांच पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने बाकी दो सीटों पर कब्जा जमाया है. अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि भाजपा ने हल्द्वानी, रुद्रपुर, ऋषिकेष, काशीपुर और राजधानी देहरादून में जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस हरिद्वार और कोटद्वार में विजयी रही. 84 शहरी स्थानीय निकाय, 39 नगर पालिका परिषदों और 38 शहरी पंचायतों के लिए मतदान 18 नवंबर को हुए थे.

पार्षदों की अधिकतम सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं. इसके बाद भाजपा व कांग्रेस का नबंर रहा. कुल 1064 सीटों में से 817 सीटों के नतीजों की घोषणा कर दी गई है. निर्दलीय उम्मीदवारों ने 464, भाजपा ने 215 और कांग्रेस ने 132 सीटों पर कब्जा किया है. आम आदमी पार्टी (आप) ने दो सीटें जीतीं और उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) और समाजवादी पार्टी(सपा) ने एक-एक सीटों पर कब्जा किया.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड निकाय चुनाव LIVE: निर्दलीय उम्मीदवारों ने BJP-कांग्रेस को पछाड़ा, यहां देखें पल-पल के अपडेट

नगरपालिका अध्यक्ष के लिए 39 सीटों पर घोषित नतीजों में भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 10-10 सीटों पर और कांग्रेस ने 13 सीटों पर कब्जा किया. नगर पंचायतों की 38 सीटों में से भाजपा ने 18, कांग्रेस ने 6 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 12 सीटों पर कब्जा जमाया.