लोकसभा चुनाव 2019: कुछ समय पहले ही बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) कांग्रेस (Congress) पार्टी में शामिल हुई थीं, लेकिन कांग्रेस में शामिल होने के साथ ही उन पर सियासी हमले तेज हो गए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को उर्मिला के खिलाफ हिंदूओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है. दरअसल, बीजेपी नेता सुरेश नखुआ (BJP Leader Suresh Nakhua) ने उर्मिला के खिलाफ क्रिमिनल कंप्लेंट (Criminal Complaint) दर्ज कराई है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि उर्मिला ने एक टीवी शो पर कहा था कि हिंदू धर्म (Hindu Religion) दुनिया का सबसे हिंसक धर्म (Violent Religion) है. सुरेश नखुआ का कहना है कि इस विवादित बयान से उर्मिला ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं (Hindu Sentiments) को ठेस पहुंचाया है. उन्होंने उर्मिला के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष और एक पत्रकार का नाम भी इस शिकायत में दर्ज कराया है.
#Mumbai: BJP's Suresh Nakhua has filed a criminal complaint against Congress's Urmila Matondkar,states,"She has hurt religious sentiments of Hindus by calling 'Hinduism the most violent religion in the world' on a TV show".He also named Congress Pres&a journalist in the complaint
— ANI (@ANI) April 6, 2019
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उर्मिला मातोंडकर ने एक टीवी शो के दौरान यह विवादित बयान दिया था. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. बता दें कि उर्मिला उत्तर मुंबई की सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी और उनका मुकाबला बीजेपी के गोपाल शेट्टी से होगा. गोपाल शेट्टी ने साल 2014 में कांग्रेस नेता संजय निरुपम को हरा दिया था. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस के कई नेताओं ने उत्तर मुंबई की सीट से लड़ने से इंकार कर दिया, जिसके बाद पार्टी ने इस सीट से उर्मिला को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: वोटों के लिए उर्मिला मातोंडकर का कारनामा, बनीं ऑटो ड्राइवर, देखें फोटोज
गौरतलब है लंबे समय तक पर्दे से दूरी बनाए रखने वाली उर्मिला अब अपने सियासी करियर को चमकाने में जुट गई हैं. उन्होंने बॉलीवुड के अपने दोस्तों से चुनावी प्रचार में मदद के लिए अपील भी की है. उनका कहना है कि उनकी ईमानदारी ही उनकी सबसे बड़ी खासियत है. ऐसे में वो उम्मीद जता रही हैं कि लोग भी उन्हें पसंद करेंगे. फिलहाल हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का जो आरोप उर्मिला पर लगा है, उससे उनकी मुसीबतें बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं.